Tuesday 20 September 2016

Father and son funny chutkule हिन्दी चुटकुले

Father and son funny sms joke





* पिता (पुत्र से)- बेटा, खाना खा लें। वरना डाउन हो जाएगा...
चिंटू- पापा, आपने क्या मुझे बैटरी का सेल समझ रखा है, जो मैं डाउन हो जाऊंगा। 


* एक बार चम्पू अपने बेटे चिंटू के साथ पार्क में घूम रहे होते हैं कि तभी अचानक, चिंटू के दिमाग में एक सवाल आता है और वह पूछता है।
चिंटू- पापा, अगर आपको रास्ते में जाते हुए 1000 और 500 रुपए के दो नोट पड़े दिखें तो आप कौन-सा नोट उठाओगे?
चम्पू- बेटा, मैं तो 1000 रुपए का नोट ही उठाऊंगा।
चिंटू (गुस्से से)- पापा, आप तो हो ही बुद्धू... इसीलिए तो लोग आप पर चुटकुले बनाते हैं, आप दोनों भी तो उठा सकते थे! 


* चिंटू- पापा, पापा यह पंखा बिजली से क्यों घूमता है ???
पिता- क्योंकि बेटा बिजली में बहुत शक्ति होती है।
चिंटू- हमसे भी ज्यादा क्या?
पिता- नहीं, बेटा हमारा दिमाग ज्यादा ताकतवर होता है।
चिंटू- तो फिर पापा, हम दिमाग से पंखा क्यों नहीं चलाते। 


* चिंटू ने अपने पापा से कहा- पापा, एक ग्लास पानी दे दो।
पापा- खुद उठ के पी लो।
चिंटू- दे दो ना। प्लीज़।
पापा- अब एक बार और अगर पानी लाने को कहा तो 
थप्पड़।
चिंटू- थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी लेते आना। 


* अध्यापक (चम्पू से)- अच्छे काम करने वाले हमेशा स्वर्ग में जाते हैं, तुम बताओ... कहां जाओगे?
चम्पू- नहीं सर, मैं स्वर्ग नहीं जा सकता। मां ने स्कूल से सीधे घर आने को कहा है। 


* पिता ने अपने पुत्र से कहा- बेटा, समझदार लोग बेवकूफों के सवालों का जवाब नहीं दिया करते।
पुत्र- इसलिए पापा, मैंने एग्जाम का पेपर पढ़ा और हंसकर घर चला आया। 


* पिता (चम्पू से) : चम्पू, मैंने तुम्हें फूल तोड़कर लाने को कहा, तुम टहनी सहित तोड़ लाएं। भला ऐसी गलती क्यों की?
चम्पू- क्योंकि पापा, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है इसलिए मैं टहनी सहित तोड़ लाया। 


* पिता (बेटे से)- फेल हो या पास, मैं तुम्हें मोटरसाइकल जरूर लेकर दूंगा।
बेटा: सच पिताजी ??
पिता- हां! पास हुआ तो पल्सर, कॉलेज जाने के लिए और फेल हुआ तो राजदूत, दूध बेचने के लिए! 


* घोंचूजी का बेटा बोला : पापा-पापा बाहर कोई स्वीमिंग पूल बनवाने के लिए चंदा मांगने आया है।
घोंचूजी : जा बेटा उसे एक लोटा पानी दे आ !! 


* बेटी (अपनी मां से)- मां, मैं चम्पू से शादी नहीं करूंगी।
मां- क्यों बेटी, क्या तेरी नजर में कोई और है?
बेटी- हां मां, लेकिन अभी फैसला नहीं किया है।
मां- क्या कोई परेशानी है?
बेटी- हां मां, परेशानी तो है। मेरे प्रेमी को तो स्वर्ग-नरक में विश्वास ही नहीं है।
मां- तू घबरा मत बेटी, पहले उससे शादी कर ले। शादी के बाद उसे अपने आप स्वर्ग-नरक में विश्वास हो जाएगा।



* लड़की (फोन पर) ब्वॉयफ्रेंड से- आज मेरे पापा ने मुझे तुम्‍हारे साथ बाइक पर देख लिया।
लड़का डरते हुए- तो उन्‍होंने क्‍या किया?
लड़की- उन्‍होंने बस के टिकट के पैसे वापस ले लिए। मेरे पापा बहुत सख्‍त हैं। 


* चिंटू एक्ज़ाम देकर लौटा, तो पापा ने पूछा- बेटा, पेपर कैसा रहा?
चिंटू - बस पहला सवाल छूट गया।
पापा: अच्छा... और बाकी?
चिंटू - तीसरा मुझे आता नहीं था। चौथा करना भूल गया... पांचवां मुझे नजर ही नहीं आया और छठा पिछली तरफ था, तो मैं देख नहीं पाया।
पापा (गुस्से से)- और दूसरा सवाल?
चिंटू - बस वही एक गलत हो गया। 


* पिता अपने दोनों बेटों के साथ क्रिकेट मैच देख रहे थे।
उन्होंने बड़े बेटे से कहा - बेटा एक ग्लास पानी ला दो।
बड़ा बेटा - नहीं लाऊंगा।
यह सुनकर छोटा बेटा बोला - रहने दो पापा, यह तो है ही बदतमीज़। आप खुद ही पानी ले लो और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना। 


* टीचर - आपका बेटा फेल हो गया है, आप लड्‍डू खिला रहे हो?
.......
............
..........
...........
नेताजी - पचास बच्चों की क्लास है, पास सिर्फ पांच हुए हैं और पैंतालीस फेल, मैजोरिटी तो मेरे बेटे के साथ है ना...। 


* बच्चा - नल से गिरते हुए पानी को देखकर पिता से बोला - पापा, यह पानी कहां से आता है?
पिता- नदी से।
बच्चा : पापा, मुझे नदी दिखाने ले चलो।
उसके पिता उसे नदी दिखाने ले गए, लेकिन बच्चे ने उन्हें नदी में गिरा दिया।
फिर बच्चा दौड़ कर घर पहुंचा और मम्मी से बोला- मम्मी, जल्दी से नल खोलो, पापा आ रहे होंगे। 


* चम्पू- पापा, मैं किस दिन पैदा हुआ था ?
पापा- शनिवार को।
चम्पू- और, आप किस दिन पैदा हुए थे पापा ?
पापा- रविवार को।
चम्पू- नहीं, ऐसा नहीं हो सकता।
पापा- क्यों भला?
चम्पू- रविवार की तो छुट्टी होती है...। 


* पिता- बेटा इस बार तुम्हें परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने हैं।
बेटा- नहीं, पापा मैं 100 प्रतिशत अंक लाऊंगा।
पिता बोले- क्या तुम मजाक कर रहे हो ??
बेटा : पहले शुरू किसने किया था। 


* पिता (अपने 5 साल के बेटे को पुचकारते हुए) बोले- तुम क्यों रो रहे हो बेटा, बताओ मैं तुम्हारा फ्रेंड हूं ना...।
बच्चा शरारती था, बोला- कुछ नहीं यार, आज दूध क्या नहीं पीया, तुम्हारी आइटम तो मुझ पर भड़क ही गई। 


* चिंटू : पापा मेरी टीचर कितनी प्यारी है ना . . .!
पापा : बेटा, टीचर मां के समान होती है...।
चिंटू : पापा आप तो हमेशा अपने ही चक्कर में रहना....! 


* चिंटू- पापा घर में मेहमान आए हैं और शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, अब क्या करूं?
चम्पू- अबे डरता क्यों है???
....
.....
नए विम बार में 100 नींबू की शक्ति है, बस डाल दे दो बूंद..।
[21/09 7:37 AM] Chandan kumar: पिता और बेटे के चुटकुले[21/09 7:37 AM] Chandan kumar: पिता और बेटे के चुटकुले
* पिता (पुत्र से)- बेटा, खाना खा लें। वरना डाउन हो जाएगा...
चिंटू- पापा, आपने क्या मुझे बैटरी का सेल समझ रखा है, जो मैं डाउन हो जाऊंगा। 


* एक बार चम्पू अपने बेटे चिंटू के साथ पार्क में घूम रहे होते हैं कि तभी अचानक, चिंटू के दिमाग में एक सवाल आता है और वह पूछता है।
चिंटू- पापा, अगर आपको रास्ते में जाते हुए 1000 और 500 रुपए के दो नोट पड़े दिखें तो आप कौन-सा नोट उठाओगे?
चम्पू- बेटा, मैं तो 1000 रुपए का नोट ही उठाऊंगा।
चिंटू (गुस्से से)- पापा, आप तो हो ही बुद्धू... इसीलिए तो लोग आप पर चुटकुले बनाते हैं, आप दोनों भी तो उठा सकते थे! 


* चिंटू- पापा, पापा यह पंखा बिजली से क्यों घूमता है ???
पिता- क्योंकि बेटा बिजली में बहुत शक्ति होती है।
चिंटू- हमसे भी ज्यादा क्या?
पिता- नहीं, बेटा हमारा दिमाग ज्यादा ताकतवर होता है।
चिंटू- तो फिर पापा, हम दिमाग से पंखा क्यों नहीं चलाते। 


* चिंटू ने अपने पापा से कहा- पापा, एक ग्लास पानी दे दो।
पापा- खुद उठ के पी लो।
चिंटू- दे दो ना। प्लीज़।
पापा- अब एक बार और अगर पानी लाने को कहा तो मारूंगा थप्पड़।
चिंटू- थप्पड़ मारने आओ तो एक गिलास पानी लेते आना। 


* अध्यापक (चम्पू से)- अच्छे काम करने वाले हमेशा स्वर्ग में जाते हैं, तुम बताओ... कहां जाओगे?
चम्पू- नहीं सर, मैं स्वर्ग नहीं जा सकता। मां ने स्कूल से सीधे घर आने को कहा है। 


* पिता ने अपने पुत्र से कहा- बेटा, समझदार लोग बेवकूफों के सवालों का जवाब नहीं दिया करते।
पुत्र- इसलिए पापा, मैंने एग्जाम का पेपर पढ़ा और हंसकर घर चला आया। 


* पिता (चम्पू से) : चम्पू, मैंने तुम्हें फूल तोड़कर लाने को कहा, तुम टहनी सहित तोड़ लाएं। भला ऐसी गलती क्यों की?
चम्पू- क्योंकि पापा, वहां लिखा था कि फूल तोड़ना मना है इसलिए मैं टहनी सहित तोड़ लाया। 


* पिता (बेटे से)- फेल हो या पास, मैं तुम्हें मोटरसाइकल जरूर लेकर दूंगा।
बेटा: सच पिताजी ??
पिता- हां! पास हुआ तो पल्सर, कॉलेज जाने के लिए और फेल हुआ तो राजदूत, दूध बेचने के लिए! 


* घोंचूजी का बेटा बोला : पापा-पापा बाहर कोई स्वीमिंग पूल बनवाने के लिए चंदा मांगने आया है।
घोंचूजी : जा बेटा उसे एक लोटा पानी दे आ !! 


* बेटी (अपनी मां से)- मां, मैं चम्पू से शादी नहीं करूंगी।
मां- क्यों बेटी, क्या तेरी नजर में कोई और है?
बेटी- हां मां, लेकिन अभी फैसला नहीं किया है।
मां- क्या कोई परेशानी है?
बेटी- हां मां, परेशानी तो है। मेरे प्रेमी को तो स्वर्ग-नरक में विश्वास ही नहीं है।
मां- तू घबरा मत बेटी, पहले उससे शादी कर ले। शादी के बाद उसे अपने आप स्वर्ग-नरक में विश्वास नही रखता


* लड़की (फोन पर) ब्वॉयफ्रेंड से- आज मेरे पापा ने मुझे तुम्‍हारे साथ बाइक पर देख लिया।
लड़का डरते हुए- तो उन्‍होंने क्‍या किया?
लड़की- उन्‍होंने बस के टिकट के पैसे वापस ले लिए। मेरे पापा बहुत सख्‍त हैं। 


* चिंटू एक्ज़ाम देकर लौटा, तो पापा ने पूछा- बेटा, पेपर कैसा रहा?
चिंटू - बस पहला सवाल छूट गया।
पापा: अच्छा... और बाकी?
चिंटू - तीसरा मुझे आता नहीं था। चौथा करना भूल गया... पांचवां मुझे नजर ही नहीं आया और छठा पिछली तरफ था, तो मैं देख नहीं पाया।
पापा (गुस्से से)- और दूसरा सवाल?
चिंटू - बस वही एक गलत हो गया। 


* पिता अपने दोनों बेटों के साथ क्रिकेट मैच देख रहे थे।
उन्होंने बड़े बेटे से कहा - बेटा एक ग्लास पानी ला दो।
बड़ा बेटा - नहीं लाऊंगा।
यह सुनकर छोटा बेटा बोला - रहने दो पापा, यह तो है ही बदतमीज़। आप खुद ही पानी ले लो और एक ग्लास मेरे लिए भी ले आना। 


* टीचर - आपका बेटा फेल हो गया है, आप लड्‍डू खिला रहे हो?
.......
............
..........
...........
नेताजी - पचास बच्चों की क्लास है, पास सिर्फ पांच हुए हैं और पैंतालीस फेल, मैजोरिटी तो मेरे बेटे के साथ है ना...। 


* बच्चा - नल से गिरते हुए पानी को देखकर पिता से बोला - पापा, यह पानी कहां से आता है?
पिता- नदी से।
बच्चा : पापा, मुझे नदी दिखाने ले चलो।
उसके पिता उसे नदी दिखाने ले गए, लेकिन बच्चे ने उन्हें नदी में गिरा दिया।
फिर बच्चा दौड़ कर घर पहुंचा और मम्मी से बोला- मम्मी, जल्दी से नल खोलो, पापा आ रहे होंगे। 


* चम्पू- पापा, मैं किस दिन पैदा हुआ था ?
पापा- शनिवार को।
चम्पू- और, आप किस दिन पैदा हुए थे पापा ?
पापा- रविवार को।
चम्पू- नहीं, ऐसा नहीं हो सकता।
पापा- क्यों भला?
चम्पू- रविवार की तो छुट्टी होती है...। 


* पिता- बेटा इस बार तुम्हें परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने हैं।
बेटा- नहीं, पापा मैं 100 प्रतिशत अंक लाऊंगा।
पिता बोले- क्या तुम मजाक कर रहे हो ??
बेटा : पहले शुरू किसने किया था। 


* पिता (अपने 5 साल के बेटे को पुचकारते हुए) बोले- तुम क्यों रो रहे हो बेटा, बताओ मैं तुम्हारा फ्रेंड हूं ना...।
बच्चा शरारती था, बोला- कुछ नहीं यार, आज दूध क्या नहीं पीया, तुम्हारी आइटम तो मुझ पर भड़क ही गई। 


* चिंटू : पापा मेरी टीचर कितनी प्यारी है ना . . .!
पापा : बेटा, टीचर मां के समान होती है...।
चिंटू : पापा आप तो हमेशा अपने ही चक्कर में रहना....! 


* चिंटू- पापा घर में मेहमान आए हैं और शरबत बनाने के लिए नींबू नहीं है, अब क्या करूं?
चम्पू- अबे डरता क्यों है???
....
.....
नए विम बार में 100 नींबू की शक्ति है, बस डाल दे दो बूंद..।



* पापा : आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है जिस से मेरा सिर उँचा हुआ हो?
बेटा  : 1 बार आपके सर के नीचे तकिया लगाया था भूल गये? 


* डॅड:रिज़ल्ट का क्या हुआ
सोन: दाद, एक गुड न्यूज़ है और ऐक बॅड न्यूज़
डॅड:गुड न्यूज़ बता.
सोन : मे पास हो गया.
डॅड : ग्रेट, और बॅड न्यूज़.
सोन:गुड न्यूज़ ग़लत है. 


* मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"
डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?" 


* पुत्र (पिता से), पिताजी मुझे ढोल ख्ररीद दीजिए न!
न बेटे, तू ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा ।
पुत्र- नही पिता जी, मै तो तब बजाऊगा जब आप सो जाया करेंगे। 


* मां ने अपनी खूबसूरत बडी बेटी से कहा बेटी,  मै तेरी शादी किसी बडे घर मे करुंगी। नही मां, बेटी ने टोका- तुम तो मेरे शादी बहुत ही छोटे घर मे करना ।
क्यो बेटी? मां ने अचरज से पूछा  अखिर उस घर की साफ सफाई तो मुझे ही करनी पडेगी न । 


* बेटा अपने पिता से पूछ रहा था कि आप ने यह बेशुमार दौलत कैसे कमाई ।
पिता: शादी के बाद शुरुशुरु के दिनो की बात थी । मेरे पास सिर्फ 50 रु थे । मैने उन रुपयो से कुछ सेब खरीदे और बेच दिए। अगले दिन मैने दोबारा वही किया और ऐसा कई दिनो तक चलता रहा।
बेटा: अच्छा फिर ?
पिता: फिर ससुर की मृत्यू हो गई और बस, उन की सारी जायदाद हमे मिल गई। 


* पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्‍चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं।
बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है । 


* बेटा- "क्या बताऊ पापा, सामने वाले मकान मे एक लडकी हर रोज़ खिडकी मे से रुमाल हिलाती है पर खिडकी का शिशा कभी नही खोलती।"
पिता- बहको मत बेटे, वह तुझे देख कर रुमाल नही हिलाती । दर असल वह इस मकान की नौकरानी है जो रोज़ खिडकी के शिशे साफ करती है। 


* पप्पू छुप के सिगरेट पी रहा था, तभी उस के पापा आ गए।
पप्पू ने घबराहट में सिगरेट कमीज की जेब में रख ली।
पापा (गुस्से से): क्या तुम सिगरेट पी रहे थे?
पप्पू: नहीं तो।
पापा: तो फिर तुम्हारी कमीज से धुआं क्यूं निकल रहा है?
पप्पू: पापा आप ने बात ही दिल जलाने वाली की है, धुआं तो निकलेगा ही। 


* बेटा: विश्वास और हकीकत में क्या फर्क है?
बाप: बेटा, तेरी मां मेरी बीवी है ये हकीकत है पर तू मेरा बेटा है वो एक विश्वास है
* पापा : आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है जिस से मेरा सिर उँचा हुआ हो?
बेटा  : 1 बार आपके सर के नीचे तकिया लगाया था भूल गये? 


* डॅड:रिज़ल्ट का क्या हुआ
सोन: दाद, एक गुड न्यूज़ है और ऐक बॅड न्यूज़
डॅड:गुड न्यूज़ बता.
सोन : मे पास हो गया.
डॅड : ग्रेट, और बॅड न्यूज़.
सोन:गुड न्यूज़ ग़लत है. 


* मनु,"डेडी, ज्यादा काबिल कौन है मैं या आप?"
डैडी, " मै, क्योकि मैं एक तो तुम्हारा बाप हुँ, दुसरे उम्र मे भी तुम से बडा हुँ और मेरा तजुर्बा भी तुम से ज्यादा है।"
मनु, "फ़िर तो आप जानते होगें कि अमेरिका की खोज किस ने की थी? "
डैडी, "कोलम्बस ने की थी"
मनु, "कोलम्बस के बाप ने क्यों नही की, उसका तजुर्बा तो कोलम्बस से कही ज्यादा होगी?" 


* पुत्र (पिता से), पिताजी मुझे ढोल ख्ररीद दीजिए न!
न बेटे, तू ढोल बजाकर मुझे तंग किया करेगा ।
पुत्र- नही पिता जी, मै तो तब बजाऊगा जब आप सो जाया करेंगे। 


* मां ने अपनी खूबसूरत बडी बेटी से कहा बेटी,  मै तेरी शादी किसी बडे घर मे करुंगी। नही मां, बेटी ने टोका- तुम तो मेरे शादी बहुत ही छोटे घर मे करना ।
क्यो बेटी? मां ने अचरज से पूछा  अखिर उस घर की साफ सफाई तो मुझे ही करनी पडेगी न । 


* बेटा अपने पिता से पूछ रहा था कि आप ने यह बेशुमार दौलत कैसे कमाई ।
पिता: शादी के बाद शुरुशुरु के दिनो की बात थी । मेरे पास सिर्फ 50 रु थे । मैने उन रुपयो से कुछ सेब खरीदे और बेच दिए। अगले दिन मैने दोबारा वही किया और ऐसा कई दिनो तक चलता रहा।
बेटा: अच्छा फिर ?
पिता: फिर ससुर की मृत्यू हो गई और बस, उन की सारी जायदाद हमे मिल गई। 


* पापा: बेटा, अमेरिका मे 15 साल के बच्‍चे भी अपने पैरों पे खडे हो जाते हैं।
बेटा: लेकिन पापा भारत मे तो एक साल का बच्‍चा भागने भी लगता है । 


* बेटा- "क्या बताऊ पापा, सामने वाले मकान मे एक लडकी हर रोज़ खिडकी मे से रुमाल हिलाती है पर खिडकी का शिशा कभी नही खोलती।"
पिता- बहको मत बेटे, वह तुझे देख कर रुमाल नही हिलाती । दर असल वह इस मकान की नौकरानी है जो रोज़ खिडकी के शिशे साफ करती है। 


* पप्पू छुप के सिगरेट पी रहा था, तभी उस के पापा आ गए।
पप्पू ने घबराहट में सिगरेट कमीज की जेब में रख ली।
पापा (गुस्से से): क्या तुम सिगरेट पी रहे थे?
पप्पू: नहीं तो।
पापा: तो फिर तुम्हारी कमीज से धुआं क्यूं निकल रहा है?
पप्पू: पापा आप ने बात ही दिल जलाने वाली की है, धुआं तो निकलेगा ही। 


* बेटा: विश्वास और हकीकत में क्या फर्क है?
बाप: बेटा, तेरी मां मेरी बीवी है ये हकीकत है पर तू मेरा बेटा है वो एक विश्वास है

Kaisa laga friends apne dosto ko share jarur karenge