Tuesday 4 October 2016

No.1 Funny jokes [ Hindi jokes & SMS ]


 FunnyjokeWeb.blogspot.com: 

Funny SMS | मज़ाकिया SMS

* रिश्वत भी नहीं लेता कम्बखत जान छोड़ने की;

यह तेरा इश्क़ भी मुझे केजरीवाल लगता है! 



* किस किस का नाम लें, अपनी बरबादी मेँ; 

बहुत लोग आये थे दुआयेँ देने शादी मेँ! 



* वो मंदिर भी जाता है और मस्जिद भी: 

परेशान पति का, कोई मज़हब नहीं होता। 



* वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते; 

अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली। 



* मोहब्बत का सफर लंबा हुआ​;​ 

​​तो क्या हुआ, थोड़ा तुम चलो​; ​

थोड़ा हम चले, थोड़ा तुम चलो;​ ​

थोड़ा हम चले, फिर रिक्शा कर लेंगे। 



* कितना शरीफ शख्श है; 

पत्नी पे फ़िदा है; 

उस पे ये कमाल है कि; 

अपनी पे फ़िदा है। 



* उम्र की राह में जज्बात बदल जाते है; 

वक़्त की आंधी में हालात बदल जाते है; 

सोचता हूँ कि काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ; 

पर ऑफिस आते आते ख़यालात बदल जाते है। 



* चेतावनी 

अगर आपको कोई अनजान पार्सल मिले; 

तो उसे ना खोलें उसमें मेरी फोटो हो सकती है; 

और आपकी ज़रा सी लपरवाही आपको; 

मेरा दीवाना बना सकती है। 



* कोई तो बुक ऐसी मिलती जिस पे दिल लुटा देते; 

हर सब्जेक्ट ने दिमाग़ खाया किसी एक को निपटा देते; 

अब सेलेबस देख कर ये सोचते हैं कि; 

एक महीना ओर होता तो दुनिया हिला देते। 



* पानी में विस्की मिलाओ तो नशा चढ़ता है; 

पानी में रम मिलाओ तो नशा चढ़ता है; 

पानी में ब्रेंड़ी मिलाओ तो नशा चढ़ता है; 

साला पानी में ही कुछ गड़बड़ है।


* दिल दो किसी एक को; 

वो भी किसी नेक को; 

जब तक मिल ना जाए कोई; 

ट्राई करते रहो हर एक को। 



* बहुत खूबसूरत हो तुम; 

खुद को दुनिया की बुरी नज़रों से बचाया करो; 

सिर्फ आँखों में काजल ही काफी नहीं; 

गले में नींबू, मिर्च और चप्पल भी लटकाया करो।



* अर्ज किया है, 

ए सुनामी जरुरत नहीं तेरी इन; 

खौफ़नाक लहरों की; 

जिंदगी में खौफ़ लाने के लिए; 

तो घरवाली ही काफी है। 



* अर्ज़ किया है.. 

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है.. 

वाह! वाह!! 

लड़की रो रो के लड़के से कह रही है.. 

हाथ छोड़ दे कमीने नाक बह रही है। 



* एक शराबी की दास्तां... 


सोच रहा हूँ दारू छोड़ दूं; 

पर, किसके सहारे छोडू? 

सभी कमीने है साले, पी जायंगे। 



* कोई आँखों से बात कर लेता है; 

कोई आँखों में बात कर लेता है; 

बडा मुश्किल होता हैं जवाब देना यारों; 

जब कोई इंग्लिश में बात कर लेता है। 



* हवा का झोंका आया; 

तेरी खुसबू साथ लाया; 

मैं समझ गई कि तू आज फिर नहीं नहाया। 



* बारिश का मौसम बहुत तडपता है; 

उनकी याद हैं जिन्हें दिल चाहता है; 

लेकिन वो आए भी तो कैसे; 

ना उनके पास रैन कोट है और ना छाता है। 



* पानी आने की बात करते हो; 

दिल जलाने की बात करते हो; 

चार दिन से मुंह नहीं धोया; 

तुम नहाने की बात करते हो। 



* वो कहती थी कि मैं तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत; 

बना दूंगी, बनानी तो उसे मैगी भी नहीं आती थी;

लेकिन मैडम का आत्मविश्वास तो देखो।