Latest friendship funny jokes in hindi
* छोटू: यार, यह अल्कोहल क्या है?
मोटू: यार, यह अल्कोहल दिमाग का इसबगोल होता है, लेने के बाद विचार खुल के बाहर आते है!
* बंता: औरतें शराब से इतनी नफ़रत क्यों करती हैं?
संता: क्योंकि इसे पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसे बरताव करते हैं
* छोटू: यार में बाप बनने वाला हूँ!
मोटू: अरे वाह, बीवी तो बहुत खुश होगी!
छोटू: नहीं यार, समस्या यह है की उसको तो पता भी नहीं
* छोटू: बता फेसबुक और फ्रिज में क्या समानता है?
मोटू: पता है की दोनों में कुछ नहीं है फिर भी दिन में 10 बार खोल के देखते है
* छोटू: आदमी शादी क्यों करता है?
मोटू: ताकि वो मरने के बाद अगर स्वर्ग जाए तो अच्छा महसूस करे, नरक जाए तो घर जैसा महसूस करे
* छोटू ने दिल से पूछा "ये प्यार क्या होता है?"
दिल: "देख भाई, अपना काम ब्लड पंप करना है, सलेबस के बाहर के सवाल मत पूछ"
* छोटू: शादी में दुल्हन को घूंघट में क्यों रखा जाता है?
मोटू: ताकि किसी के मुंह से ये ना निकल जाये कि अबे ये तो मेरी वाली है
* छोटू: यार भगवान भी अजीब है!
मोटू: क्यों?
छोटू: शराब वाले को कही नहीं जाना पड़ता, लेकिन दूध बेचने वाले को गली-2 जाना पड़ता है
* छोटू: यार GF के साथ डेट पे खाने में फालतू का खर्चा ना हो उसके लिए क्या करू?
मोटू: आसान है, उस से पूछना "क्या खाएगी मोटी?"
* छोटू: यह बता मोबाइल का सबसे ज्यादा फायदा क्या हुआ है?
मोटू: अब लाइट जाने पर बाथरूम में मोमबती ले जाने की ज़रुरत नहीं पड़ती।