Thursday, 22 September 2016

Friendship jokes sms हिन्दी चुटकुले --in hindi

Friendship chutkule in hindi 





* रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो |
ढोलू - तब हम एसी के सामने बैंठ जाते हैं |
रामू - और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो ?
ढोलू - जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं | 


* चिंटु: अरे यार, तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेजते हो?
मिंटु: ताकि, अगर तुझे एक फॉरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे. 


* संता: कौन सी जाति के लोग
अच्छे नागरिक होते हैं?
बंता: बनिए
संता: वो कैसे?
बंता: हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे
नागरिक बनिए! देशभक्त बनिए 


* छोटू: यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता
मोटू: तो बंद कर दे
छोटू: लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती 


* छोटू: बता माँ के आंसुओं मे और बीवी के आंसुओं मे क्या फर्क है?
मोटू: यार माँ रोती है तो दिल दुखता है, बीवी रोती है तो जेब 


* शराबी से उसका दोस्त: "जो शराब पीते है उनकी दुआ कबूल नहीं होती!"
शराबी: जिन्हें शराब मिल जाए उन्हें दुआ की जरुरत नहीं होती! 


* छोटू: यार प्यार कर के शादी करनी चाहिए या शादी कर के प्यार?
मोटू: शादी करके प्यार, लेकिन बस इसका पता बीवी को ना चले! 


* छोटू:ऐसा क्या काम करूँ यार की हमेशा लड़कियां से घिरा रहूँ, उनसे बाते करूँ, उनकी बाते सुनु?
मोटू: भाई गोलगप्पे का ठेला लगा ले 


* छोटू: यार नारी का मतलब क्या होता है?
मोटू: शक्ति।
छोटू: और पुरुष का?
मोटू: सहन शक्ति। 


* गधे के पास पानी और शराब की बाल्टी राखी, गधा पानी पी गया।
छोटू ने मोटू से पुछा: क्या सीखा?
मोटू: जो शराब ना पिए वो गधा।