Showing posts with label Girlfriend Boyfriend jokes sms. Show all posts
Showing posts with label Girlfriend Boyfriend jokes sms. Show all posts
Thursday, 22 September 2016
Dosti chutkule हिन्दी चुटकुले in hindi
* टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |
बुद्धू- रबड |
टिंकू - यह तो बहुत छोटा हैं |
बुद्धू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं
* दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं |
* एक दोस्त, अपने दोस्त से,
यार मैँ अपनी गर्ल फ्रेँड को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूँ
दूसरा दोस्त-मेरा मोबाइल नँबर दे दे
* कमलेश (मित्र से श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह
फिर एक साड़ी मांग रही थी |
श्याम - अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?
कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं |
* शीला (सहेली मीना से ) - मेरे पति बहुत ही सीधे हैं | मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |
मीना - मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं | पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |
* दो औरतें आपस में बातें करती हैं |
पहली - आज मेरे पति का जन्म दिन हैं | समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या उपहार दूं ?
दूसरी महिला - " तलाक दे दो "
* एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं |
* एक भारतीय यात्री जब जापान पहुंचा तो उसके जापानी मित्र ने पहली बार उसे जापानी शराब पीने के लिए पेश की |
भारतीय यात्रा ने पहला घूंट भरा ही था कि अचानक दीवारें लड़खड़ाने लगीं | फर्श हिलने लगा | भारतीय यात्री घबराकर बोला - उफ ! यह बहुत तेज शराब हैं , पहले ही घूंट ने यह हाल कर दिया |
जापानी मित्र बोला - "फिक्र न क्रो दोस्त ! इस गड़बड़ की वजह शराब नहीं , भूकम्प हैं "
* रविता ( सविता सहेली से ) - सुनील से मैं शादी नहीं कर सकती |
सविता - क्यों , क्या तुमने किसी लड़की के साथ देख लिया ?
रविता - नहीं , उसने मुझे दूसरे लड़के के साथ प्यार करते देख लिया |
* मोहन - मेरी बीवी बढ़िया खाना नहीं बनाती यार |
सोहन - अरे , यार मैं जिस दिन चाहूं बढ़िया खाना बनवा लेता हूं |
मोहन - वो कैसे भाई .............. !
सोहन - उस दिन सुबह-सुबह शाम के सिनेमा शो के टिकट ले आता हूं | बस "
Friendship jokes sms हिन्दी चुटकुले --in hindi
Friendship chutkule in hindi
* रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो |
ढोलू - तब हम एसी के सामने बैंठ जाते हैं |
रामू - और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो ?
ढोलू - जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं |
* चिंटु: अरे यार, तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेजते हो?
मिंटु: ताकि, अगर तुझे एक फॉरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे.
* संता: कौन सी जाति के लोग
अच्छे नागरिक होते हैं?
बंता: बनिए
संता: वो कैसे?
बंता: हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे
नागरिक बनिए! देशभक्त बनिए
* छोटू: यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता
मोटू: तो बंद कर दे
छोटू: लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती
* छोटू: बता माँ के आंसुओं मे और बीवी के आंसुओं मे क्या फर्क है?
मोटू: यार माँ रोती है तो दिल दुखता है, बीवी रोती है तो जेब
* शराबी से उसका दोस्त: "जो शराब पीते है उनकी दुआ कबूल नहीं होती!"
शराबी: जिन्हें शराब मिल जाए उन्हें दुआ की जरुरत नहीं होती!
* छोटू: यार प्यार कर के शादी करनी चाहिए या शादी कर के प्यार?
मोटू: शादी करके प्यार, लेकिन बस इसका पता बीवी को ना चले!
* छोटू:ऐसा क्या काम करूँ यार की हमेशा लड़कियां से घिरा रहूँ, उनसे बाते करूँ, उनकी बाते सुनु?
मोटू: भाई गोलगप्पे का ठेला लगा ले
* छोटू: यार नारी का मतलब क्या होता है?
मोटू: शक्ति।
छोटू: और पुरुष का?
मोटू: सहन शक्ति।
* गधे के पास पानी और शराब की बाल्टी राखी, गधा पानी पी गया।
छोटू ने मोटू से पुछा: क्या सीखा?
मोटू: जो शराब ना पिए वो गधा।
Latest friendship funny jokes --हिन्दी चुटकुले
Latest friendship funny jokes in hindi
* छोटू: यार, यह अल्कोहल क्या है?
मोटू: यार, यह अल्कोहल दिमाग का इसबगोल होता है, लेने के बाद विचार खुल के बाहर आते है!
* बंता: औरतें शराब से इतनी नफ़रत क्यों करती हैं?
संता: क्योंकि इसे पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसे बरताव करते हैं
* छोटू: यार में बाप बनने वाला हूँ!
मोटू: अरे वाह, बीवी तो बहुत खुश होगी!
छोटू: नहीं यार, समस्या यह है की उसको तो पता भी नहीं
* छोटू: बता फेसबुक और फ्रिज में क्या समानता है?
मोटू: पता है की दोनों में कुछ नहीं है फिर भी दिन में 10 बार खोल के देखते है
* छोटू: आदमी शादी क्यों करता है?
मोटू: ताकि वो मरने के बाद अगर स्वर्ग जाए तो अच्छा महसूस करे, नरक जाए तो घर जैसा महसूस करे
* छोटू ने दिल से पूछा "ये प्यार क्या होता है?"
दिल: "देख भाई, अपना काम ब्लड पंप करना है, सलेबस के बाहर के सवाल मत पूछ"
* छोटू: शादी में दुल्हन को घूंघट में क्यों रखा जाता है?
मोटू: ताकि किसी के मुंह से ये ना निकल जाये कि अबे ये तो मेरी वाली है
* छोटू: यार भगवान भी अजीब है!
मोटू: क्यों?
छोटू: शराब वाले को कही नहीं जाना पड़ता, लेकिन दूध बेचने वाले को गली-2 जाना पड़ता है
* छोटू: यार GF के साथ डेट पे खाने में फालतू का खर्चा ना हो उसके लिए क्या करू?
मोटू: आसान है, उस से पूछना "क्या खाएगी मोटी?"
* छोटू: यह बता मोबाइल का सबसे ज्यादा फायदा क्या हुआ है?
मोटू: अब लाइट जाने पर बाथरूम में मोमबती ले जाने की ज़रुरत नहीं पड़ती।
Wednesday, 21 September 2016
Friendship funny joke in hindi हिन्दी चुटकुले
Friendship funny jokes in hindi
* छोटू: बता शादी क्या है?
मोटू: कुंवारों के लिए अल्पनलीबे (जी ललचाये रहा न जाये) शादीशुदा के लिए क्लोरोमिंट (दुबारा मत पूछना)
* छोटू: आज रुपयों का इंतजाम नहीं हुआ मुझे ज़हर पीना पड़ेगा, क्या तू मदद कर सकता है?
मोटू: यार मेरे पास तो एक बूँद भी नहीं है
* छोटू: क्या तूने किसी से प्यार किया है?
मोटू: हाँ, पर उस से ILU कहता हूँ, तो बोलती है ILU 2, अब पता नहीं ये दूसरा कौन है?
* छोटू: "दो पंखे देना, एक लेडिस और एक जेंट्स" |
"दुकानदार हैरानी से: लेडिस और जेंट्स?" |
"छोटू: हाँ, एक उषा का और एक बजाज का"
* छोटू: सोच की तू एक कमरे में बंद है और वहां आग लग जाती है तो तू क्या करेगा?
मोटू: में जल्दी से सोचना बंद कर दूंगा!
* छोटू: यार लड़की को प्रपोस करने के लिये सेफ जगह बता!
मोटू: मंदिर!
छोटू: क्यों?
मोटू: वहां लड़की के पाँव में चप्पल नहीं होती
* छोटू: यार यह दहेज़ क्या है?
मोटू: यह वो प्रोत्साहन राशी है जो लड़के को जीवन भर मुसीबत झेलने की हिम्मत दिखाने के लिए देते है
* छोटू: पुरानी GF ने चिड़ाने के लिए नए BF के साथ फोटो खिंचवा के मुझे भेजी!
मोटू: तूने क्या किया?
छोटू: मैंने फोटो उसके बाप को भेज दी
* मारवाड़ी: मेरी बीवी हमेशा पैसे मांगती रहती है!
दोस्त: करती क्या है वो इतने पैसों का?
मारवाड़ी: क्या पता, मैंने कभी दिए नहीं!
* लड़की: मुझे एक मेसेज 40 लोगों को भेजना है, कैसे भेजू?
सहेली: क्या मेसेज है?
लड़की: "जानू बैलेंस नहीं है, 100 का रिचार्ज करवा दो"
Dosti chutkule --हिन्दी चुटकुले
Dosti chutkule in him directly
* छोटू: मेरे दादा ने 1962 में 50 दुश्मनों की टांगें काट दी थी!
मोटू: पर गर्दने क्यों नहीं काटी?
छोटू: वो पहले से ही कटी हुई थी
* छोटू: यार कितने CC वाली बाइक लूं?
मोटू: कोई सी भी ले ले यार पीछा तो 100 CC वाली स्कूटी का ही करना है!
* छोटू: यार यह बड़े लोग हमेशा जब कुछ पूछो तो ये क्यों कहते है की मैं अभी बीजी हूँ?
मोटू: बाद में बताऊंगा, मैं अभी बीजी हूँ।
* छोटू: तूने अपनी बीवी के जन्मदिन पर डायमंड रिंग क्यों दी? वो तो कार चाहती थी ना?
मोटू: अबे साले नकली कार कहां से लेकर आता?
* गीता- कल तुम 3 घंटे अपने पति से झगड़ती रही, जबकि रोज 20 मिनट ही लड़ती हो।
मीता- आज से यह 5 दिन के टूर पर जा रहे हैं इसलिए
* छोटू: तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए?
मोटू: यार नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नही थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे
* छोटू: बीवी ने बोला है शराब नहीं छोड़ी तो मुझे छोड़कर चली जायेगी।
मोटू: यह तो बुरा हुआ।
छोटू: हां, भली औरत है बहुत याद आएगी!
* छोटू- शादी की 5वीं सालगिरह पर तुम्हें अंडमान ले चलूंगा।
पत्नी खुशी से- और शादी की 25वीं पर?
छोटू- मैं तुम्हें वापस लेने आऊंगा
* छोटू: तेरे पापा कितने साल के है?
मोटू: जितने का में हूँ!
छोटू: कैसे?
मोटू: अबे जिस दिन में पैदा हुआ उसी दिन तो वो पापा बने!
* छोटू: यार यह लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
मोटू: बहुत सिम्पल है रे, अगर लड़का प्रोपोस करे तो लोफर और लड़की करे तो ऑफर!
Facebook latest चुटकुले --हिन्दी चुटकुले
Facebook latest funny jokes
* हे भगवान...
मैं जिंदगी की छोटी छोटी
परेशानियों से थक गया हूँ...
तुम्हे अगर मुझे परेशानियाँ देनी ही हैं
तो बड़ी बड़ी परेशानियाँ दो,
..जैसे :
मैं अरबो रुपये किस बैक में रखुं.??
शापिंग करने किस देश में जाऊं.??
अपना जेट प्लेन कहाँ पर पार्क करुं.??
* जज: तुमने 10 साल से
अपनी पत्नी को दबा के, डरा के ,
धमका के अपने बस में रखा है।
मुज़रिम: जज साहब ऐसा है कि...
जज: सफाई नहीं, तरीका बताओ
तरीका!!!
* प्लॅटफॉर्म पर ढेर सारा समान लिए खड़ी एक औरत से कुली ने पूछा:
मेडम, कुली चाहिए?
औरत ने बड़ी विनम्रता के साथ जवाब दिया:
नहीं भैया, मेरे पति मेरे साथ हैं!!
* सोनू : आज तो फ़ेसबुक ने बचा लिया..
मोनू : कैसे ?
सोनू : आज बीवी का बर्थडे था...
* संता ने बॅंक लोन पे 1 कार ली, लोन नही चुका पाया तो बॅंक वेल कार उठा कर लेगाए,
उदास संता -
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पहले पता होता तो शादी भी लोन लेके करता.
* जज : क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे ?
कार चालक : साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने ससुराल जा रहा था
जज : ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को, ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता .
* लड़की का बाप : बेटा, क्या करते हो?
लडका : जी.. अडमिन डिपार्टमेंट में हूँ..
बाप : वाह बेटा... पर कहाँ पे?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
लडका : व्हाटस एप 2 ग्रूप और फ़ेसबुक पे 3 पेज का अडमिन हूँ.
* एक आदमी बड़ा दुखी था!
एक दोस्त ने उससे पूछा:- क्यूँ टेन्षन में हो?
आदमी:- यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रू . दिए थे…
और अब साले को पहचान नही पा रहा हूँ!
* टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना
स्टूडेंट - वरना क्या ???
टीचर - वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा
ज़माना नया - धमकी नयी
* संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया। संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा .. !
Latest Facebook jokes -- हिन्दी चुटकुले
Latest Facebook funny joke
* भिकारी :- साहब 20 रु. दो ना, कॉफी पीनी है..
संता :- लेकिन कॉफी तो 10 रु. की आती है?
भिकारी :- मेरी गर्लफ्रेंड भी साथ मे है ना.
संता :- अरे, भिकारी होकर तूने गर्लफ्रेंड बना रखी है..
भिकारी :- नही, गर्लफ्रेंड ने ही मुझे भिकारी बनाया है..
* गब्बर : - ऐ मोबाइल मुझे दे दे ठाकुर !!!
ठाकुर : - देख यार हात- पैर की मजाक ठीक है , चलता है !
बट मोबाइल से मजाक नहीं …
क्यूंकि
फेसबुक चालू है और बसंती ऑनलाइन
* अर्ज़ किया है…
बिगड़ी हुई ज़िंदगी की कुछ इतनी सी कहानी है..
वा.. वा..
20% तो हम बचपन से कमिने थे
और 80% फ़ेसबुक/ट्विटर/व्हाटसप की मेहरबानी है
* लड़की गोलगप्पे खा रही थी। 20 -25 खा लिए होंगे।
फिर उसने बॉयफ्रेंड से पुछा - "10 और खा लूँ ?"
बॉयफ्रेंड झल्ला कर बोला - "नागिन ! खा ले!"
लड़की ने BF को चांटा रसीद दिया !
"नागिन किसको बोला बे?"
"अरे मारती क्यों है? मैंने कहा - ना गिन, खा ले!"
* लड़की – ये लो पेन ड्राइव इसमें फेसबुक डाल दो ..
.
.
( लडके ने हैरत भरी निगाह से लड़की को घूरा )
.
.
लड़की – ऐसे क्या घूर रहे हो , 2 G.B. में नहीं आएगा क्या ....??
* एक लड़की ने एक लड़के को फ़ेसबुक में अन्फ्रेंड कर दिया.
लड़के को जब पता चला उसने लड़की को मेसेज भेजा: तुमने मुझे फ्रेंड्स लिस्ट से क्यूँ निकाला?
लड़की: क्यूंकी तुम गंदे लड़के हो!
लड़का: मैं गंदा??!! वो कैसे?
लड़की: एक महीने से तुम्हे फ़ेसबुक में देख रही हूँ, तुम्हारी प्रोफाइल पिक्चर से पता चलता है की तुमने कपड़े चेंज नहीं किए, रोज उन्ही कपड़ो में दिखाई देते हो!!
लड़का: अच्छा हुआ इस बेवकूफ़ ने खुद ही मुझे निकल दिया
* गर्ल टू बॉय: अपने बाल तो देखो जैसे
घास उगी हो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
बॉय टू गर्ल: इसलिए इतनी देर से सोच
रहा हू के मेरे सामने भैस क्यूँ
खड़ी है ..
* अर्ज किया है ...
खुदा करे अपनी दोस्ती इतनी गहरी हो
.
.
.
.
.
.
खुदा करे अपनी दोस्ती इतनी गहरी हो
.
.
.
.
.
.
.
बीच सड़क पे तू पीटे
और
ग़लती मेरी हो.
* संता और बंता अपने दोस्त को बेहोशी
ही हालत में उठाकर डॉक्टर के पास ले गए..
डॉक्टर- क्या हुआ है इन्हें?
संता- कुछ नहीं डॉक्टर साहब..फेसबुक का मरीज है,
पिछले 4 दिन से नेट नहीं चल रहा।
* टीचर- बेटा बताओ पार्ले जी के पॅकेट पे जो
ग्रीन डॉट बनाई उसका मतलब क्या है?
.
.
.
.
.
.
.
.
बच्चा-'मॅम इसका मतलब पार्ले जी ऑनलाइन
बैठे हैं..
Facebook चुटकुले 2016 - हिन्दी चुटकुले
Facebook book chutkule is very funny
* संता : ऐसी चीज़ का नाम बता, जो लाल हो और ट्रिन ट्रिन करती है….
बंता : टेलिफोन
संता : ग़लत
बंता : तो फिर क्या है ?
संता : टमाटर…
ट्रिन ट्रिन तो कन्फ्यूज़ करने के लिए बोला था…
* होस्टेल स्टूडेंट टू हिज़ फ्रेंड: “भाई धोका हो गया धोका”
फ्रेंड:- क्या हो गया…??
स्टूडेंट:- “घर से बुक्स के लिए पैसे मँगवाए थे,
घर वालो ने बुक्स ही भेज दी….
* सर्किट - भाई, आमेरिकन राष्ट्रपति कहा रहता हे?
मुन्ना- धोबीघाट पे
सर्किट - धोबीघाट बोले तो?
मुन्ना- इंग्लीश मे बोले तो
वॉशिंग टाउन”
* सांता: ये टीवी कितने का है?
सेल्समन: 1 लाख रुपये
सांता: एनिथिंग स्पेशल?
सेल्समन: लाइट चली गयी तो ऑटोमॅटिक ऑफ हो जाएगा.
सांता: ओह, पॅक इट.
* संता बॅंक मे पैसे जमा करने गया.
कॅशियर-तुम्हारे नोट नकली है.
संता - तुझे क्या फराक पड़ता है?
जमा तो मेरे अकाउंट मे हो रहे है ना..!!
* शरम आनी चाहिजे ग्रुप मे सभी को....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
एक का भी नाम नही है स्विस बैंक अकाउंट मे
* बेचना है :-
सिर्फ एक साल चला हुवा,
जनवरी 2017 मॉडल,
सिंगल हैंडेड,
एकदम टिपटॉप कंडीशन मे
.
.
.
.
.
.
2017 का "callender" बेचना है ।
केवल इच्छुक खरीददार व्यक्ति ही संपर्क करे
* दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड क्या था ?
.
.
.
.
.
.
सोचो ,
.
.
.
.
नहीं पता ?
.
.
.
.
.
.
दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड था
.
.
.
.
खुल जा सिम सिम
* संता- पप्पू आज के टेस्ट में तुम्हारे कितने नंबर आए हैं?
पप्पू- भइया से बस बीस नंबर कम.
संता- भइया के कितने नंबर आए हैं?
पप्पू- बीस.
* माँ: बेटा जब डकार आये तो खाना बंद कर देना चाहिए।
संता: माँ ,अगर डकार नहीं आये तो खाते रहना चाहिए ।
Facebook jokes चुटकुले -हिन्दी चुटकुले
Facebook funny jokes sms
* बॉस अपनी सेक्रेटरी से- तुम आज फिर आधे घंटे देर से आयी हो, क्या तुम्हें मालूम नहीं कि यहां पर काम कितने बजे से शुरू होता है?
सेक्रेटरी बोली- मालूम नहीं सर, जब भी मैं यहां आती हूं तो लोगों को काम करते हुए ही पाती हूं.
* रमेश ने अपने बॉस से कहा, “सर, मुझे छुट्टी चाहिए ताकि मैं अपनी बीबी के काम में हाथ बंटा सकूं.”
बॉस ने कहा, “मुझे अफसोस है मगर अभी कोई छुट्टी नहीं मिलेगी.. ”
रमेश – “धन्यवाद सर, मैं जानता था कि मुसीबत में आप ही मेरी मदद करेंगे.”
* बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.
* टिकट चेकर संता से बोलाः अपना टिकट दिखाओ?
संताः यह रहा…
टिकट चेकरः यह? ….पर यह तो लिफाफे में लगाने वाला टिकट है?
संताः तो क्या हुआ… जब यह लिफाफा इस टिकट के सहारे पूरी दुनिया में घूम सकता है, तो क्या मैं इस टिकट से यह शहर नहीं घूम सकता?
* संताः बंता यार, तूने तो कहा था कि यहां घुटने-घुटने तक पानी है लेकिन मैं तो डूबने वाला था…
बंताः बात यह है कि मैं तो यहां नया आया हूं। मैंने सुबह बत्तखों को इस पानी से गुजरते हुए देखा था। उनके तो घुटने-घुटने तक ही पानी था….
* एक बार संता की 20 लाख की लाटरी निकली।
संता लाटरी वाले के पास गया।
नंबर मिलाने के बाद लाटरी वाले ने कहा, ‘ठीक है सर, हम आपको अभी एक लाख रूपए देंगे और बाकी के 19 लाख आप अगले 19 हफ्तों तक ले सकते हैं।
संताः नहीं, मुझे तो पूरे पैसे अभी चाहिए नहीं तो आप मेरे पांच रूपए वापस कर दीजिए।
* संताः क्या तुम बिना खाना खाए जीवित रह सकते हो?
बंताः नहीं।
संताः लेकिन मैं रह सकता हूं।
बंताः कमाल है यार, मगर कैसे?
संताः नाश्ता करके और कैसे!
* संताः अरे यार तुम्हारे दांत कैसे टूट गए?
बंताः हंसने के कारण।
संताः मैं समझा नहीं?
बंताः कुछ नहीं यार कल मैं एक पहलवान को देखकर हंस रहा था।
* संताः भारतीय और अमेरिकी सभ्यता में अंतर बताओ?
बंताः जन्मदिन के अवसर पर जिन शब्दों का प्रयोग भारतीय करते हैं, उन्हीं शब्दों का प्रयोग अमेरिकी विवाह के समय करते हैं।
संताः ऐसे कौन से शब्द हैं?
बंताः हमारी दुआ है कि यह दिन बार-बार आए…
* संताः यार पेट्रोल के दाम फिर बढ़ गए हैं।
बंताः क्या फर्क पड़ता है यार मैं तब भी सौ रुपए का पेट्रोल डलवाता था
और आज भी उतने का ही डलवाता हूं…
Hindi WhatsApp jokes -हिन्दी चुटकुले
Hindi WhatsApp jokes sms is very funny
* वर्ल्ड कप फीवर
पत्नी: पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट…!
मैं घर छोड़ के जा रही हूँ!
पति: पहली बार कदमो का बेहेतरीन इस्तेमाल!
* आज फिर हमारे ग्रूप के एडमिन ने कमाल कर दिया.
वो सवेरे सवेरे बॅंक मे जाकर सो गया…
क्यूंकी, वाहा लिखा था की
“यहा सोने पर लोन दिया जाता है”
* लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था.....
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया।
* शुक्र है WhatsApp हिंदी में नहीं है....
वर्ना 'Last Seen'...
.
.
.
.
'अंतिम दर्शन'
.
कहलाता।
* आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।
* मुझे इस दिवाली पर तोहफ़े में एपल या ब्लॅकबेरी ही चाहिए ...
.
मम्मी: अरे बेटा...
.
.
.
.
.
पहले फ्रिज में जो सन्तरे और अंगूर रखे हैं वो तो ख़त्म कर ..
* टीचर : अगर कोई मोटी लड़की
पलट के वापस आए तो
इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू : गोल माल रिटर्न्स...
* पत्नी - तुमने शादी से पहले क्यू नही बताया के तुम्हारी रानी नाम की एक और पत्नी भी है....??
पती - बताया तो था तुम्हे रानी की तरह रखूँगा
* पड़ोसी: यार तेरे घर से रोज़ हँसी की आवाज़ आती है
इस खुश हाल ज़िंदगी का राज़ क्या है?
आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाय तो वो हँसती है,
ना लगे तो मैं हंसता हूँ.
खुदा का शूकर है, हँसी खुशी ज़िंदगी गुज़र रही है
* सास बहू से: उठ जा हेरोयिन
देख सूरज कबका निकल आया है..
बहू: रिलॅक्स, मम्मी जी
वो सोता भी तो मुझसे पहले है ना !!
* वर्ल्ड कप फीवर
पत्नी: पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट…!
मैं घर छोड़ के जा रही हूँ!
पति: पहली बार कदमो का बेहेतरीन इस्तेमाल!
* आज फिर हमारे ग्रूप के एडमिन ने कमाल कर दिया.
वो सवेरे सवेरे बॅंक मे जाकर सो गया…
क्यूंकी, वाहा लिखा था की
“यहा सोने पर लोन दिया जाता है”
* लडका अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था.....
एक मेढक निकल कर बोला
पानी मे आ तेरी उदासी उतारू साले
अपनी वाली के चक्कर मे
मेरी वाली का सिर फोड दिया।
* शुक्र है WhatsApp हिंदी में नहीं है....
वर्ना 'Last Seen'...
.
.
.
.
'अंतिम दर्शन'
.
कहलाता।
* आदमी: भगवान जब मैं मरने को आऊंगा तब मुझे पांच मिनट देना।
भगवान: क्यों?
आदमी: मोबाइल फॉर्मेट करने के लिए, वरना मरने के बाद लग जायेगी इज़्ज़त की वाट।
* मुझे इस दिवाली पर तोहफ़े में एपल या ब्लॅकबेरी ही चाहिए ...
.
मम्मी: अरे बेटा...
.
.
.
.
.
पहले फ्रिज में जो सन्तरे और अंगूर रखे हैं वो तो ख़त्म कर ..
* टीचर : अगर कोई मोटी लड़की
पलट के वापस आए तो
इस सेंटेन्स को इंग्लीश मे क्या कहेंगे ?
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
पप्पू : गोल माल रिटर्न्स...
* पत्नी - तुमने शादी से पहले क्यू नही बताया के तुम्हारी रानी नाम की एक और पत्नी भी है....??
पती - बताया तो था तुम्हे रानी की तरह रखूँगा
* पड़ोसी: यार तेरे घर से रोज़ हँसी की आवाज़ आती है
इस खुश हाल ज़िंदगी का राज़ क्या है?
आदमी: मेरी बीवी मुझे जूतों से मारती है,
लग जाय तो वो हँसती है,
ना लगे तो मैं हंसता हूँ.
खुदा का शूकर है, हँसी खुशी ज़िंदगी गुज़र रही है
* सास बहू से: उठ जा हेरोयिन
देख सूरज कबका निकल आया है..
बहू: रिलॅक्स, मम्मी जी
वो सोता भी तो मुझसे पहले है ना !!
WhatsApp -चुटकुले हिन्दी jokes
WhatsApp -very funny chutkule
* हमारे ग्रूप एडमिन बचपन से ही कितने बुद्धिमान हैं इसका एक प्रत्यक्ष उदाहरण:-
जब वो कक्षा 5 में थे, तो उनके शिक्षक ने कक्षा में पूछा:
सीनियर और जूनियर में क्या अंतर है?
केवल एडमिन ने हाथ खड़ा किया..
शिक्षक ने कहा: शब्बास बेटा, बताओ?
आडमिन: सर जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (सी-नियर),
और जो चिड़ियाघर के पास रहता हो वो जूनियर (ज़ू-नियर)!
* पति- मेरे सीने में बहुत दर्द हो रहा हैं, जल्दी से एम्बुलेंस के लिए कॉल लगाओ..
पत्नी- हाँ, लगाती हूँ, अपने मोबाईल का पासवर्ड बताओ..
पति- रहने दो, अब थोडा ठीक लग रहा है, शाम को दिखा देंगे।।।
* संता 1 किलो जलेबी खाने के
बाद बोला: "भैया थोड़ी चीनी
दो"..
.
.
.
.
.
.
.
.
दुकानदार: चीनी क्यूँ???
.
.
.
.
.
सांता: "सोच रहा हू, खाने के
बाद कुछ मीठा हो जाए"
* डॉक्टर : इस दवा को एक हफ्ते में पूरा करो और बाद मे आके मिलो.
पेशेंट : ठीक है डॉक्टर
( एक हफ्ते के बाद )
डॉक्टर : दवा पूरी खा ली थी?
पेशेंट : नही डॉक्टर.
डॉक्टर : क्यू नही?
पेशेंट : उसमे लिखा था के, बॉटल को हमेशा बंद रखें !
* जेलर: तुम्हे कल सुबह 5 बजे फाँसी दी जाएगी!
संता : हा हा हा हा
जेलर: क्या हुआ, हंस क्यूँ रहे हो?
संता : मैं तो उठता ही सुबह 9 बजे हूँ..
* बॉस : - मेरे लिए एक शीशा लेकर आओ जिसमे में अपना मुह देख सकु
.
.
.
.
.
.
.
.
.
संता : - नहीं मिला सर ! सब में मेरा ही मुह दिख रहा है …
* हम पानी क्यो पीते हैं .
.
.
.
.
.
.
.
.
क्यूँ की हम पानी खा नही सकते ..
* रेसिपी कुछ इस प्रकार है..
एक कटोरा लो,
उसमे कुछ अंगूर लो,
अब एक अंगूर को मूह मे डालो,
अब आईना देखो,
डिश तैयार!
डिश का नाम:
लंगूर के मूह में अंगूर!!
* रिलेटिव : क्या कर रहे हो आजकल?
मे : जी, सोशियल नेटवर्किंग.
रिलेटिव : मेरा मतलब जीने के लिए क्या करते हो?
मे : जी, साँस लेता हूँ.
* आपको मेरे कोनासी पोस्ट् बुरे लगते है ?
.
.
.
.
.
.
रिप्लाइ किया तो बहोत मार खाओगे..
जैसा हू अच्छा हू..
अड्जस्ट कर लो चुप चाप..
Tuesday, 20 September 2016
World No.1 funny jokes sms हिन्दी चुटकुले
By UnknownFacebook funny joke SMS, Girlfriend Boyfriend jokes sms, Husband wife jokes, Whatsapp jokes SMS

World No.1 funny jokes sms हिन्दी चुटकुले
* एक साहब पहली दफा बार में गए और काउंटर के पास खड़े हो गए।
वहां खड़े एक व्यक्ति ने कहा- पीटर स्कॉच सिंगल।
तभी वहीं खड़े दूसरे आदमी ने कहा- जॉनी वॉकर, सिंगल।
इन साहब ने एक पल को सोचा और काउंटर पर खड़े होकर कहा- बलवंतसिंह, मैरिड।
* खाना खाते वक्त गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड से बोली- यह तुम्हारा कुत्ता मुझे बहुत देर से घूर क्यों रहा है?
बॉयफ्रेंड ने जवाब दिया- तुम जल्दी से खा लो, वो अपनी प्लेट पहचान गया है.......।
* घोंचू- घर का एप्पल प्याज बराबर।
पोंचू- यार, यह मुहावरा तो मुर्गी पर है ना।
घोंचू- पता है यार, लेकिन हम लोग वेजिटेरियन हैं।
* घोंचू यूएसए में था और वहां के एक इमारत में आग लग गई।
....
.....
घोंचू (फायर ब्रिगेड से) बोला- तुम लोगों को नीचे फेंकों, मैं कैच करूंगा।
....
.....
पहले एक लड़का आया, फिर लड़की, फिर आदमी फिर औरत....!
घोंचू ने सबको पकड़ लिया। फिर...
.....
....
एक नेग्रो (काला व्यक्ति) आया तो घोंचू ने उसको छोड़ दिया और बोला...........
....
....
.... अबे सालो! जो जल गए है वो तो मत फेंको....।
* एक बार घोंचू और पोंचू बैंक गए। वहां कुछ डाकू आ गए और बैंक में लूटपाट करने लगे।
एक डाकू ने कहा- सब लोग अपनी-अपनी जेब से सारे रुपए निकालकर मेरे हवाले कर दो।
यह सुनकर घोंचू ने 1,000 रुपए का नोट अपनी जेब से निकाला और धीरे से पोंचू की ओर बढ़ाया।
पोंचू ने हैरानी से पूछा- यह क्या है...??
घोंचू बोला- मैंने तुमसे जो 1,000 रुपए उधार लिए थे, वही लौटा रहा हूं।
* एक कंजूस की शादी में बार-बार पानी पेश किया जा रहा था।
घोंचू भूख से बेहाल हो कर चिल्लाया- भाई! बिरयानी मिलेगी क्या ?
......
.......
........
पानी गले में अटक गया है।
हा....हा...हा... ।
* एक गांव में बाढ़ आई थी, तो मीडिया वाले ग्राम सरपंच चम्पू के पास गए और बोले- आपके गांव की आबादी सरकारी रजिस्टर में पांच सौ है और नदी से अब तक नौ सौ लोग निकाले जा चुके हैं, ऐसा कैसे?
चम्पू : रजिस्टर का हिसाब सही है!
..........
..........
...क्या है कि हमारे गांव में किसी ने भी हेलीकॉप्टर पर नहीं चढ़ा है, वो आर्मी वाले इनको निकाल कर किनारे करते है और यह हेलीकॉप्टर पर चढ़ने के लिए फिर से पानी में कूद जाते हैं!!
* पति (पत्नी से)- क्या कहा, अब तक खाना तैयार नहीं हुआ? तो मैं चला होटल में खाना खाने।
पत्नी- आधे घंटे ठहर जाइए ना।
पति- तो क्या तुम आधे घंटे में भोजन तैयार कर लोगी?
पत्नी- नहीं जी, तब तक मैं भी आपके साथ चलने के लिए तैयार हो जाती।
* काफी देर के बाद एक साहब ने माइक छोड़ा तो विदेशी पत्रकार ने बगल में बैठे सज्जन से कहा- आपके यहां के नेता काफी लंबा भाषण देते हैं।
सज्जन महाशय ने जवाब दिया- भाषण देने वाले नेताजी तो अब आएंगे साहब, यह तो छुटभैये नेता माइक टेस्टिंग कर रहे हैं।
* घोंचू ने पोंचू से पूछा- तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो?
पोंचू ने मायूसी से कहा- जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है।
* चम्पू ने अपनी गर्लफ्रेंड से कहा- देखो, वह लड़की मुझे देखकर मुस्करा रही है।
गर्लफ्रेंड बोली- अरे, वह तो केवल मुस्करा रही है।
..........
...........
मैंने तो जब तुम्हें पहली बार देखा था, तो 3 दिन तक हंसती रही थी।
* चम्पू ने फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से कहा- 'तेरी गलियों में ना रखेंगे कदम, आज के बाद...'।
गर्लफ्रेंड की कुछ समझ में नहीं आया। उसने पूछा- ऐसा क्यों भला?
चम्पू ने जवाब दिया- क्योंकि मेरी अपनी ही गली में 'सेटिंग' हो गई है।
* घोंचू जी ने नई कार खरीदी और कार के पीछे लिखवाया- 'सावन को आने दो'....।
......
......
......
पीछे से ट्रक ने ठोक दिया।
......
.......
ट्रक पर लिखा था- 'आया सावन झूम के....'।
* एक साहब शराब के नशे में टैक्सी में बैठे और कहा- जल्दी से एयरपोर्ट ले चलो।
टैक्सीवाले ने कहा- आप एयरपोर्ट पर ही हैं, सर।
उन साहब ने टैक्सीवाले को डांटते हुए कहा- यह लो 100 रुपए और आइंदा इतनी तेज टैक्सी मत चलाना।
* एक आदमी पत्तल पर परोसकर कढ़ी-चावल खा रहा था, तभी एक मक्खी उसके खाने पर आकर बैठ गई।
आदमी ने (मक्खी को उड़ाते हुए) कहा- हट पगली, यह वो नहीं है, जो तू सोच रही है।
* चम्पू- तुम तो कहते हो कि तुम्हारा कुत्ता तुमसे ताश में बहुत कम हारता है… लेकिन अब तो वह तुमसे लगातार हार रहा है।
चिंटू- अब मैं इसे चालाकी से हराता हूं।
रमेशः वह कैसे?
सुरेशः यह अच्छे पत्ते आते ही पूंछ हिलाने लगता है…।
* घोंचू को कोई मोबाइल पर बार-बार मिस कॉल करके तंग कर रहा था।
उससे परेशान होकर उसने नंबर बदल लिया और......
.........
......
तंग करने वाले को मैसेज किया-
............
........
मैंने अपना नंबर चेंज कर लिया है, अब मुझे तंग करके दिखा।
* एटीएम में एक चोर ने आदमी के सिर पर बंदूक तानते हुए कहा-
चल, कार्ड डाल और पूरा कैश निकाल कर मुझे दे दें।
आदमी बोला- पर मेरे पास तो एटीएम कार्ड है ही नहीं!
चोर- तो फिर यहां क्या कर रहा है?
* पति-पत्नी की मौत हो गई।
पत्नी मर कर डायन बन गई और पति भूत बन गया।
जब पत्नी ने पति को देखा तो बोली- ओह! तुम कैसे भयानक से लग रहे हो भूत बन कर।
........
..........
पति- हां, पर तुममें कोई अंतर नहीं आया। पहले भी वैसी ही थीं अब भी वैसी ही हो।
* प्रेमसुख बाबा के पास गया- बाबा मैं बहुत परेशान हूं।
बाबा- बेटा, तुझ पर किसी खतरनाक चुड़ैल का साया है।
प्रेमसुख- खबरदार! अगर मेरी बीवी के बारे में कुछ ऐसा वैसा कहा तो...।
Kaisa laga friends apne dost ko Facebook twitter par share jarur Kate
No.1 funny jokes in hindi
By UnknownFacebook funny joke SMS, Girlfriend Boyfriend jokes sms, Husband wife jokes, Whatsapp jokes SMS

No.1 funny jokes in HindI
* घोंचू ने एक दिन पोंचू से कहा - यार, लड़की पटाने का कोई आसान तरीका बता...।
पोंचू बड़ी आसानी से बोला- राह चलती किसी लड़की को छेड़ो, उसका हाथ पकड़ो, अगर वो थप्पड़ मारे तो कहो - तुम पहले इम्तिहान में पास हो गई हो। मुझे ऐसी ही शरीफ लड़की चाहिए थी। जो मुझे मिल गई....।
* एक दिन घोंचू अपनी पत्नी से परेशान होकर एक बाबा के पास गया और बोला- बाबा, मेरी पत्नी पिछले दो दिन से खामोश है। क्या करूं समझ नहीं आ रहा...।
बाबा ने जवाब दिया- तुम मेरे पास क्यों आए हो। जा बच्चे, 'ग्रीनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड' के पास जाओ।
* एक बार एक व्यक्ति की पत्नी खो गई। वह भगवान राम के मंदिर गया और प्रार्थना करने लगा कि हे भगवान! मेरी पत्नी ढूंढने में मेरी मदद करो।
उसी समय भगवान प्रकट हुए और कहने लगे कि तुम गलत जगह पर आ गए हो, तुम्हें हनुमानजी के मंदिर में जाना चाहिए क्योंकि मेरी खोई हुई पत्नी को भी उन्होंने ही खोजा था।
* घोंचू की एक कम्प्यूटर हार्डवेयर कंपनी में जॉब लग गई।
उसने पहले ही दिन घंटों लगातार काम किया।
शाम को जाते समय बॉस ने पूछा- आज तुमने दिन भर क्या किया?
घोंचू ने शान से जवाब देते हुए कहा- सर, की-बोर्ड में एबीसीडी आगे-पीछे लगे थे। मैंने सारे की-बोर्ड अल्फाबेट क्रम से लगा दिए।
* एक युवक अभिनेता बनने की इच्छा से एक फिल्म निर्माता के पास गया। फिल्म निर्माता ने उसे देख-सुनकर तसल्ली देते हुए कहा- 'आप अपना पता नोट करा दें। जब किसी बूढ़े अभिनेता की जरूरत होगी, आपको बुला लिया जाएगा।
युवक ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा- 'पर श्रीमानजी मैं तो नौजवान हूं।'
फिल्म निर्माता ने जवाब दिया- 'अब हैं न! पर जब तुम्हें बुलाया जाएगा, उस समय तक तुम बूढ़ो हो चुके होगे।
* एयर होस्टेस (घोंचू से) - सर आप क्या लेंगे?
घोंचू तुरंत बोला- चाय और मट्ठी।
एयर होस्टेस- सर आप जहाज में हैं, कहीं जागरण में नहीं।
* एक रात सपने में चम्पू को उसका दोस्त घोंचू उधारी के रुपए लौटाने आया। तभी उसकी पत्नी ने उसे जगा दिया।
चम्पू झल्लाकर चिल्लाया- देखा.., तू मेरी सबसे बड़ी दुश्मन है! तू सपने में भी मेरा फायदा नहीं होने दे सकती।
* पुलिस (शराबी से)- इस वक्त कहां जा रहे हो?
शराबी- 'मनुष्य पर शराब के दुष्प्रभाव' विषय पर भाषण सुनने के लिए।
पुलिस- लेकिन रात को डेढ़ बजे कौन भाषण देगा?
शराबी- मेरी पत्नी सर...।
* चम्पू (ट्रेन में चढ़ने लगा तो आकाशवाणी हुई)- यह ट्रेन पटरी से उतर जाएगी, चम्पू वहीं रुक गया।
फिर चम्पू हवाई जहाज में चढ़ने लगा तो भविष्यवाणी हुई- यह हवाई जहाज क्रेश हो जाएगा, चम्पू वहीं रुक गया।
चम्पू बस में बैठने लगा तो आवाज आई- इसका एक्सीडेंट हो जाएगा।
चम्पू- तुम कौन हो जी?
जवाब आया- भगवान!
चम्पू- जब मैं घोड़ी चढ़ रहा था, तब तुम कहां थे।
* चोरी के आरोप में एक आदमी थाने ले जाया गया।
दरोगा ने पूछा- कितनी अजीब बात है ना, तुमने सूटकेस तो चुरा लिया, पर साथ में रखी रुपयों की गड्डी छोड़ दी, ऐसा क्यों?
चोर (दुखी स्वर में) बोला- उस बात का जिक्र न कीजिए साहब, इस गलती के लिए मेरी बीवी पिछले 4 दिन से मुझसे लड़ रही हैं।
* एक खूबसूरत कमसिन लड़की ने एक बूढ़े अमीर से शादी कर ली।
सहेली ने उससे पूछा- तूने इनमें ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली।
लड़की- एक तो इनकी इनकम और दूसरे इनके दिन कम।
* घोंचू (पोंचू से)- क्या तुम बता सकते हो कि शास्त्रीय संगीत और डिस्को संगीत में क्या अंतर है?
पोंचू- हां जरूर! शास्त्रीय संगीत के श्रोताओं के सिर हिलने लगते हैं और डिस्को संगीत के श्रोताओं के पैर हिलने लगते हैं।
* चम्पू- तुम्हें पता है जिस तरह लड़कियों की संख्या घट रही है, उससे आने वाले सालों में शादी के कार्ड कैसे होंगे।
गम्पू- कैसे???
चम्पू- घोंचू एंड पोंचू वेड्स गीता।
* एक युवती ने अपने तीसरे विवाह के अवसर पर पुराने प्रेमी को निमंत्रण भेजा और शादी में आने के लिए कहा।
शादी का निमंत्रण पाकर प्रेमी बहुत खुश हुआ और बधाई का तार भेजा। उसमें लिखा- ईश्वर करें आपकी जिंदगी में ये दिन बार-बार आए।
* घोंचू (अपने दोस्त पोंचू से)- कई लोग एक से ज्यादा बीवी रखते हैं, क्या तुम इसका असर जानते हो?
पोंचू- हां, कई बीवियां रखने में एक फायदा है। वे अपने पति से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ती रहती हैं।
* एक बकरी ने बकरे से कहा- 'आई लव यू'
बकरा- अब क्या फायदा, अब तो ईद आने वाली है...।
* एक आदमी की कार से टकराकर एक तोता जख्मी हो गया।
आदमी उस घायल तोते को अपने घर ले गया और उसने उसका इलाज किया। फिर अपने पिंजरे में रख दिया..
होश में आते ही तोता जोर से चिल्लाया- आईला जेल..। कार का ड्राइवर मर गया क्या?
* घोंचू (पोंचू से)- लाइफ में दो बातें हमेशा याद रखना।
पोंचू- कौन-सी?
घोंचू- एक- हवा चलती है तो पत्ते हिलते हैं और दूसरी- हवा नहीं चलती है तो नहीं हिलते हैं।
* एक बार एक लड़का फिसल कर गधे के सामने गिर गया।
एक खूबसूरत लड़की ने यह देखकर कहा- अपने बड़े भाई के पैर छू रहे हो??
लड़का बोला- जी हां, भाभीजी।
* घोंचू- कल रात मैं टॉयलेट गया तो वहां देखा कि एक भूत बैठा है।
पोंचू- फिर क्या हुआ?
घोंचू- होना क्या था, मैंने उससे कहा कि भाई आप ही कर लो, मेरा तो वैसे ही आया था
* पत्नी पति से बोली - तुम सपने में मुझे गालियां दे रहे थे और मेरे मां-बाप को कोस रहे थे, क्यों?
पति - झूठ बोलती हो तुम! मैं उस वक्त सोया ही नहीं था, सपना कहां से देख लिया मैंने।
* चिंकी (अपने पति घोंचू से)- मैंने अखबार में पढ़ा है कि एक पति ने कार के बदले में अपनी पत्नी को बेच दिया।
......
......
आप तो ऐसा नहीं करोगे ना।
.........
.........
घोंचू- पागल है क्या! मैं तो साइकिल से ही काम चला लूंगा। तेरे बदले में कार कौन बेवकूफ देगा।
* पत्नी पति को पीट रही थी।
पड़ोसी: क्यों मार रही है बेचारे को?
पत्नी: कोई बेचारे नहीं है। इनको कॉल किया था, एक लड़की बोली 'जिस व्यक्ति से आप अभी संपर्क करना चाहते हैं वो अभी व्यस्त है।
* ग्राहक- आपकी भैंस की एक आंख तो खराब है फिर भी आप इसके 25 हजार रुपए मांग रहे है?
चम्पू- आपको भैंस दूध के लिए चाहिए या नैन-मटक्का करने को।
* घोंचू (चम्पू से)- बेटा, आज तुम्हारी बीवी चुप क्यों बैठी है?
चम्पू- उसने लिपस्टिक मांगी थी, मैंने फेविक्विक दे दी!
.....
.....
नो चिक-चिक.... नो झिक-झिक...।
* श्यामलाल नहाने गया।
....
....
तो खुद से बुदबुदाकर कहने लगा- पता नहीं लोग कैसे महीना-महीना भर नहीं नहाते हैं।
....
.....
मुझे तो 28वें दिन ही खुजली होने लगी।
* किराएदार ( नए मकान मालिक से)- जब मकान छोड़ने लगा था तो मेरा पिछला मकान मालिक बहुत रोया था।
नए मकान मालिक ने जवाब दिया- तुम इत्मीनान रखो, मैं कभी नहीं रोऊंगा, क्योंकि मैं हमेशा दो महीने का किराया एडवांस लेता हूं।
* ग्राहक (दुकानदार से)- देखिए, आपकी दुकान की इस कोल्डड्रिंक्स की बोतल में कॉकरोच तैर रहा है।
दुकानदार- मैं धन्य हुआ कि आपने देखा यह अद्भुत नजारा। इंसानों के साथ ही है यह जीवों को भी प्यारा।
* एक बार दो दोस्त डिनर के लिए एक रेस्तरां में गए।
खाना खाते वक्त एक ने कहा- यार, आलू के परांठे में आलू कहीं नजर नहीं आ रहा।
दूसरे ने उसे समझाया- नाम पर ध्यान मत दे मेरे भाई, तुझे कश्मीरी पुलाव में कभी कश्मीर नजर आया है क्या?
* चम्पू (चिंटू से) - यदि तुम्हारे पास एक कोरा कागज है तथा तुम्हें एक और कोरे कागज की आवश्यकता पड़े तो तुम क्या करोगे?'
चिंटू ने हंसते हुए- उस कोरे कागज की फोटोकॉपी करा लूंगा।
Best latest chutkule 2016 हिन्दी चुटकुले
Latest chutkule
* 6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया।
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला - बेटा, मेरी तरफ देखो, इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा।
चिंटू - बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना, हाई रिज़ोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए। वरना पैसे नहीं मिलेंगे। काम पर ध्यान दे। बोलता है कबूतर निकलेगा। तेरे ताऊ ने कबूतर डाला था कैमरे में।
* रॉकी ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना AIEEE रिजल्ट आने के बाद अपनी AIEEE रैंक एसएमएस की।
थोड़ी देर बाद जवाब आया- यह क्या है? नया नंबर लिया क्या?
* एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा।
मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा- साहब माफ कीजिए। एक बार छोड़ दीजिए। मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है। टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया।
इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी।
टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा- क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है?
नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया- जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं।
* प्रदर्शनी में बहुत भीड़ थी।
रमन ने एक महिला से कहा- माफ कीजिए! मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं।
महिला- लेकिन क्यों? मैं तो आपको जानती भी नहीं।
रमन- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो कहीं भी होगी गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।
* एक बार चम्पू बाज़ार से कपड़ा खरीदने गया,
दुकान पर पहुंच कर...
चम्पू : शर्ट का कपड़ा दिखाइए...
दुकानदार : सर, प्लेन में दिखाऊं....???
चम्पू : नहीं हेलीकॉप्टर में दिखा....हरामखोर,
बंदर की औलाद... मुझे क्या बंदर समझ रखा है, दिखा नहीं कि मजाक शुरू...।
* कक्षा में उपस्थित छात्रों से मास्टर साहब ने राम और सीता का सबक पढ़ने को कहा।
.........
दूसरे दिन सवाल किया- धनुष किसने तोड़ा था?
.........
.........
सब बच्चे बारी-बारी बोले- हमने नहीं तोड़ा।
मास्टर साहब गुस्से से भरे प्रिंसीपल के पास गए और बोले- मैं उन बच्चों से पूछ रहा हूं, धनुष किसने तोड़ा, कोई बतलाता ही नहीं।
................
.............
प्रिंसीपल साहब ने कहा- बच्चे हैं, तोड़ दिया होगा। यह लो 10 रुपए और खरीद लेना।
* बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
......
..........
कहीं कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनके?
............
...........
मां जी- अरे कम्बख्त..! तू तो हमेशा गलत ही सोचती है...
......
.........
हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो...!!
* एक आदमी की दांत में कीड़ा लग गया।
वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला - चार दिन तक सुबह-शाम दूध-बिस्किट लो और पांचवें दिन सिर्फ दूध लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा।
..........
..............
.........
उसने चार दिन तक दूध-बिस्किट लिया और पांचवें दिन सिर्फ दूध पिया...।
............
कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज बिस्किट नहीं है क्या..?
* बैठ कर महबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया..........
.............
................
वाह.... वाह... वाह.............. वाह!!
...............
....................
बैठ कर महबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया..........
फिर...................?
फिर क्या? बीवी ने देख लिया और आयसीयू में होश आया...।
* बहुत दिनों बाद दो दोस्त मिले।
पहला बोला - भैया, यह पुरानी पीढ़ी के लोग कितने चालाक होते हैं। हमें कहते हैं कि हर औरत को मां समान समझो। तुम क्या कहते हो?
दूसरा बोला - हम अगर हर औरत को मां समझेंगे तो हमारे डैडियों की तो मौज ही हो जाए।
* टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है???
...........
.............
.............
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
........
..........
........
दुनिया में एक ही देश है भारत, बाकी सब तो विदेश है...।
* एक दिन घोंचू बहुत ही दुखी मन से बोला - ऐसी जिंदगी से मौत अच्छी..।
...........
.............
..............
तभी अचानक यमराज आकर बोले- तुम्हारी जान लेने आया हूं........!
..........
..........
घोंचू - लो बताओ, दुखी इंसान मजाक भी नहीं कर सकता....।
* मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।
* एक दिन नेता की बीवी अपने पति से बोली- मेरी चप्पल बिलकुल खराब गई है। आज शाम को जरूर मेरे लिए एक जोड़ी चप्पल लेते आना।
नेता जी बोले- आज शाम मुझे एक जगह भाषण देने जाना है। तुम भी साथ चलना। एक जोड़ी क्या, कई जोड़ी जूते और चप्पलें मिल जाएंगे।
* एक बार रेल में बैठे दो मुसाफिरों में लड़ाई हो रही थी।
एक खिड़की खोल देता था और कहता था, 'गर्मी लग रही है, इसलिए खिड़की खुली रहने दो।'
दूसरा खिड़की बंद कर देता था और कहता 'सर्दी लग रही है इसलिए खिड़की बंद रहने दो।'
..........
जब उन्हें लड़ते-लड़ते काफी देर हो गई तो तीसरे मुसाफिर ने कहा- 'क्यों लड़ते हो भाई! कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि खिड़की का सिर्फ फ्रेम ही है, कांच नहीं।'
* एक आदमी (दूसरे से) - दोस्त 'एशियन पेंट्स' होते है, जो दुनिया बदल दे...
............
............
गर्लफ्रेंड 'एवरेस्ट मसाला' की तरह टेस्ट में बेस्ट होती है...
............
...........
पहला कुछ और बोल पाता, उससे पहले ही...
दूसरे ने कहा - ...और पत्नी 'मच्छर की क्वॉइल' की तरह होती है, जो कोने-कोने से ढूंढ-ढूंढ के मारती है।
* पत्नी मस्ती के मूड में (पति से) बोली - मैंने सुना है कि स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहने नहीं देते...।
पति : अरे पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहते है...।
* भक्त (भगवान से) - भारत से अमेरिका तक रोड बनाओ...
भगवान- मुश्किल है..! कुछ और मांगो...
...........
.........
.........
भक्त- बीवी दे दो बिना अफेयर वाली....।
भगवान- रोड सिंगल बनाऊं या डबल.....??
* एक कैदी (दूसरे कैदी से) - तुम यहां कैसे और क्यों आए?
दूसरा कैदी - सरकार से मेरी जिद चल रही थी।
पहले कैदी ने हैरान होकर पूछा- क्या मतलब?
दूसरे ने इतमीनान से जवाब दिया और कहा- मैं सरकार की तरह नोट बनाता था।
* एक खां साहब को खाने के बाद उंगलियां चाटने की बहुत आदत थी।
एक बार एक दावत में खाने के बाद उन्होंने उंगलियां चाटनी शुरू कर दीं।
..............
...............
बाजू वाले साहब ने भी अपना हाथ आगे करके कहा- 'जरा इसे भी साफ कर दीजिए।'
Apne dosto ko share jarur Kate
Monday, 19 September 2016
Funny joke web latest 2016 CHUTKULE in hindi. .
Waise to hasna sabhi ko pasand hi aur hasne ek vayam hi aur isse tension dur Ho jata hi to mai aapko hasane ke liye jokes likha Hu jisse padhkar aap bahut has anger
* पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था। कुछ भी लिख नहीं रहा था।
टीचर: तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
पप्पू: कुछ आ नहीं रहा।
टीचर: कुछ तो आ रहा होगा?
पप्पू: हाँ।
टीचर: क्या?
पप्पू: रोना।
**************
* गर्लफ्रेंड: तुम्हें 'बर्ड्स' पसंद हैं?
पप्पू: हाँ।
गर्लफ्रेंड: कौन से?
पप्पू: सिर्फ चिकन, कभी तंदूरी तो कभी टिक्का।
***********************
* टीचर: इतने दिन कहाँ थे?
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है इंसानो में नहीं।
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है अपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो।
***********************
* पप्पू: यार मैं चाहता हूँ कि जब मैं मरने लगूं तो भगवान मुझे पांच मिनट और दे दे।
बंटी: क्यों, तू अपने पापों का प्राश्चित करना चाहते हो?
पप्पू: अबे नहीं मोबाइल भी तो फॉर्मेट करना पड़ेगा, नहीं तो मरने के बाद भी घर वाले गालियाँ देंगे।
**********************
* टीचर: पप्पू, क्या तुम सोने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हो?
पप्पू: मैं नहीं करता, मेरी मम्मी करती हैं। मेरे बिस्तर पर लेटने के बाद वह हर रात को कहती है, "शुक्र है भगवान का... सो गया कम्ब्खत।"
************************
* टीचर पप्पू को डाँटते हुए: तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों हैं? कुछ पढ़ा नहीं था क्या?
पप्पू: टीचर मैं तो सुबह चार बजे उठ गया था पढ़ने के लिए।
टीचर: फिर?
पप्पू: फिर मैं बाथरूम गया और वहीं सो गया।
***********************
* टीचर: पप्पू, अगर पहाड़ा याद नहीं है तो मुर्गा बन जा।
पप्पू: सर कौन सा, सूखा या तरी वाला।
************************
* टीचर में क्लास में पढ़ा रहा था तो अचानक एक लड़का उठ कर बाहर चला गया।
टीचर: इसे क्या हुआ?
पप्पू: सर, इसे नींद में चलने की आदत है और आप के लेक्चर से तो कोई भी सो जाये।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: वो कौन से तीन शब्द हैं जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं?
पप्पू: मुझे नहीं पता।
टीचर: शाबाश पप्पू, बहुत अच्छे।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं?
पप्पू: जब कोई लड़की स्कूटी पर जाते हुए किसी बाइक सवार लड़के के पास से गुजरती है तो उस लड़के की बाइक की गति अपने आप ही बढ़ जाती है। लड़की द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही "चुम्बकीय शक्ति प्रभाव" कहते हैं और यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है तो इसका सीधा अर्थ ये है कि लड़के में आयरन की कमी है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू की गर्लफ्रेंड ने पप्पू को फ़ोन किया।
गर्लफ्रेंड: मेरी शादी कहीं और हो रही है। तुम प्लीज मुझे भूल जाओ।
पप्पू: हैल्लो, कौन हो तुम?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: शाबाश पप्पू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
पप्पू: जी टीचर, पर आप भी परीक्षा के सभी पेपर मेरे अंकल की प्रेस में छपवाते रहिएगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* संता: किसका फोन था?
पप्पू: दोस्त था पापा।
संता: वास्तव में बता कौन था?
पप्पू: संजय दत्त, पापा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: सीनियर (Senior) और जूनियर (Junior) मे क्या अन्तर है?
पप्पू: टीचर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (Sea-near) और जो चिङियाघर के पास रहता हो वो (Zoo-near)।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है।
पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* जीतो: तुम सारा साल पढाई क्यों नहीं करते, सिर्फ परीक्षा के दिनों में ही क्यों पढ़ते हो?
पप्पू: लहरों का सुकून सभी को पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: Active Voice और Passive Voice का उदाहरण बताओ?
पप्पू: Active Voice "तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन"
Passive Voice "मेरे दिल का ले गए चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन"।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: प्यार हो जाये या मच्छर काट जाये अंजाम एक ही होता है।
बंटी: क्या?
पप्पू: बस रात को नींद नहीं आती।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: पापा स्कूल में एक छोटा सा 'Get Together' रखा है।
संता: छोटा सा क्या मतलब?
पप्पू: बस आप, मैं और प्रिंसिपल।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आँख मारी।
लड़की: मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूँ।
पप्पू: वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6
गर्लफ्रेंड: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।
पप्पू: तुम iPhone 6 रख कर क्या करोगी? करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: इंसान वो है जो दूसरों के काम आये।
पप्पू: लेकिन टीचर, परीक्षा के समय न तो आप खुद इंसान बनती हो न दूसरों को इंसान बनने देती हो।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्त्रां में गया तो गर्लफ्रेंड ने कहा, "मुझे बर्गर खाना है।"
पप्पू गया और बर्गर ले आया।
गर्लफ्रेंड: थैंक्स!
पप्पू: सिर्फ थैंक्स!
गर्लफ्रेंड: अच्छा और क्या चाहिए?
पप्पू: चुपचाप आधा बर्गर दे दे नहीं तो आँख फोड़ दूंगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: एक बाइक पे कितने आदमी बैठ सकते हैं?
पप्पू: 13 आदमी।
टीचर: वो कैसे?
पप्पू: 1 चालक और 2 छक्के!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* बंटी: यार क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हाँ, बिल्कुल कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पापा के आते ही मेरी क्या हालत होने वाली है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: "रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया।" सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो।
पप्पू: टीचर, अगर 'रामस्वरूप' बीमार था तो 'फलस्वरूप' क्यों मरा?
टीचर: मूर्ख इसका मतलब है 'रामस्वरूप' बीमार हुआ 'परिणामस्वरुप' मर गया।
पप्पू: लो अब कोई तीसरा मर गया।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: पापा एक बात बतानी है आपको।
संता: क्या?
पप्पू: मैंने फेसबुक पर लडकियों के नाम से 10 जाली आईडी बना रखी हैं।
संता: तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक?
पप्पू: वो जिसे आप बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं वो मेरी ही जाली आईडी है पापा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* संता (पप्पू को डांटते हुए): तुम निहायत आलसी हो, कुछ करना ही नहीं चाहते। जानते हो जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो एक स्टोर में मैंने 500 रूपये महीने की नौकरी की थी, और कुछ दिन बाद मैं उस स्टोर का मालिक बन गया था।
पप्पू: आजकल यह संभव नहीं पापा, अब तो सब स्टोरों में पैसे का हिसाब - किताब रखा जाता है और आज-कल तो हर स्टोर में कैमरे भी लगे हुए हैं।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू (एक लड़की से): तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं।
पप्पू: मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूँ।
लड़की: गुड्डी, बी.कॉम सेकंड इयर। सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा - 32/बी। घर में एक छोटा भाई और मम्मी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8।
पप्पू: ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाऊंगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
Kaisa laga friends comments aur share jarur Karen
* पप्पू परीक्षा में खाली बैठा हुआ था। कुछ भी लिख नहीं रहा था।
टीचर: तुम कुछ लिख क्यों नहीं रहे?
पप्पू: कुछ आ नहीं रहा।
टीचर: कुछ तो आ रहा होगा?
पप्पू: हाँ।
टीचर: क्या?
पप्पू: रोना।
**************
* गर्लफ्रेंड: तुम्हें 'बर्ड्स' पसंद हैं?
पप्पू: हाँ।
गर्लफ्रेंड: कौन से?
पप्पू: सिर्फ चिकन, कभी तंदूरी तो कभी टिक्का।
***********************
* टीचर: इतने दिन कहाँ थे?
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था।
टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है इंसानो में नहीं।
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है अपने, रोज़ तो मुर्गा बना देते हो।
***********************
* पप्पू: यार मैं चाहता हूँ कि जब मैं मरने लगूं तो भगवान मुझे पांच मिनट और दे दे।
बंटी: क्यों, तू अपने पापों का प्राश्चित करना चाहते हो?
पप्पू: अबे नहीं मोबाइल भी तो फॉर्मेट करना पड़ेगा, नहीं तो मरने के बाद भी घर वाले गालियाँ देंगे।
**********************
* टीचर: पप्पू, क्या तुम सोने से पहले भगवान से प्रार्थना करते हो?
पप्पू: मैं नहीं करता, मेरी मम्मी करती हैं। मेरे बिस्तर पर लेटने के बाद वह हर रात को कहती है, "शुक्र है भगवान का... सो गया कम्ब्खत।"
************************
* टीचर पप्पू को डाँटते हुए: तुम्हारे इतने कम नंबर क्यों हैं? कुछ पढ़ा नहीं था क्या?
पप्पू: टीचर मैं तो सुबह चार बजे उठ गया था पढ़ने के लिए।
टीचर: फिर?
पप्पू: फिर मैं बाथरूम गया और वहीं सो गया।
***********************
* टीचर: पप्पू, अगर पहाड़ा याद नहीं है तो मुर्गा बन जा।
पप्पू: सर कौन सा, सूखा या तरी वाला।
************************
* टीचर में क्लास में पढ़ा रहा था तो अचानक एक लड़का उठ कर बाहर चला गया।
टीचर: इसे क्या हुआ?
पप्पू: सर, इसे नींद में चलने की आदत है और आप के लेक्चर से तो कोई भी सो जाये।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: वो कौन से तीन शब्द हैं जो सबसे ज्यादा बोले जाते हैं?
पप्पू: मुझे नहीं पता।
टीचर: शाबाश पप्पू, बहुत अच्छे।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: चुम्बकीय शक्ति प्रभाव किसे कहते हैं?
पप्पू: जब कोई लड़की स्कूटी पर जाते हुए किसी बाइक सवार लड़के के पास से गुजरती है तो उस लड़के की बाइक की गति अपने आप ही बढ़ जाती है। लड़की द्वारा उत्पन्न किये गये इस गति परिवर्तन को ही "चुम्बकीय शक्ति प्रभाव" कहते हैं और यदि ये प्रक्रिया नहीं होती है तो इसका सीधा अर्थ ये है कि लड़के में आयरन की कमी है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू की गर्लफ्रेंड ने पप्पू को फ़ोन किया।
गर्लफ्रेंड: मेरी शादी कहीं और हो रही है। तुम प्लीज मुझे भूल जाओ।
पप्पू: हैल्लो, कौन हो तुम?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: शाबाश पप्पू, मुझे खुशी है कि तुमने इतने अच्छे अंक लिए आगे भी ऐसे ही अच्छे अंक लेना।
पप्पू: जी टीचर, पर आप भी परीक्षा के सभी पेपर मेरे अंकल की प्रेस में छपवाते रहिएगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* संता: किसका फोन था?
पप्पू: दोस्त था पापा।
संता: वास्तव में बता कौन था?
पप्पू: संजय दत्त, पापा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: सीनियर (Senior) और जूनियर (Junior) मे क्या अन्तर है?
पप्पू: टीचर, जो समुद्र के पास रहता हो वो सीनियर (Sea-near) और जो चिङियाघर के पास रहता हो वो (Zoo-near)।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर (पप्पू से): कॉपी छुपा लो पीछे वाला देख रहा है।
पप्पू: देखने दो, सर - मैं अकेला क्लास मे फ़ेल नहीं होना चाहता।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* जीतो: तुम सारा साल पढाई क्यों नहीं करते, सिर्फ परीक्षा के दिनों में ही क्यों पढ़ते हो?
पप्पू: लहरों का सुकून सभी को पसंद है लेकिन तूफानों में कश्ती निकालने का मज़ा ही कुछ और है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: Active Voice और Passive Voice का उदाहरण बताओ?
पप्पू: Active Voice "तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गए चैन"
Passive Voice "मेरे दिल का ले गए चैन तेरे मस्त-मस्त दो नैन"।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: प्यार हो जाये या मच्छर काट जाये अंजाम एक ही होता है।
बंटी: क्या?
पप्पू: बस रात को नींद नहीं आती।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: पापा स्कूल में एक छोटा सा 'Get Together' रखा है।
संता: छोटा सा क्या मतलब?
पप्पू: बस आप, मैं और प्रिंसिपल।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू ने बस स्टॉप पर खड़ी एक लड़की को आँख मारी।
लड़की: मैं ऐसी वैसी लड़की नहीं हूँ।
पप्पू: वो तो ठीक है मगर चेक करना हमारा फ़र्ज़ बनता है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6
गर्लफ्रेंड: ओ जानू, मुझे भी दिला दो।
पप्पू: तुम iPhone 6 रख कर क्या करोगी? करनी तो तुमने Miss Call ही होती है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: इंसान वो है जो दूसरों के काम आये।
पप्पू: लेकिन टीचर, परीक्षा के समय न तो आप खुद इंसान बनती हो न दूसरों को इंसान बनने देती हो।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्त्रां में गया तो गर्लफ्रेंड ने कहा, "मुझे बर्गर खाना है।"
पप्पू गया और बर्गर ले आया।
गर्लफ्रेंड: थैंक्स!
पप्पू: सिर्फ थैंक्स!
गर्लफ्रेंड: अच्छा और क्या चाहिए?
पप्पू: चुपचाप आधा बर्गर दे दे नहीं तो आँख फोड़ दूंगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: एक बाइक पे कितने आदमी बैठ सकते हैं?
पप्पू: 13 आदमी।
टीचर: वो कैसे?
पप्पू: 1 चालक और 2 छक्के!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* बंटी: यार क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हाँ, बिल्कुल कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पापा के आते ही मेरी क्या हालत होने वाली है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* टीचर: "रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया।" सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो।
पप्पू: टीचर, अगर 'रामस्वरूप' बीमार था तो 'फलस्वरूप' क्यों मरा?
टीचर: मूर्ख इसका मतलब है 'रामस्वरूप' बीमार हुआ 'परिणामस्वरुप' मर गया।
पप्पू: लो अब कोई तीसरा मर गया।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू: पापा एक बात बतानी है आपको।
संता: क्या?
पप्पू: मैंने फेसबुक पर लडकियों के नाम से 10 जाली आईडी बना रखी हैं।
संता: तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक?
पप्पू: वो जिसे आप बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं वो मेरी ही जाली आईडी है पापा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* संता (पप्पू को डांटते हुए): तुम निहायत आलसी हो, कुछ करना ही नहीं चाहते। जानते हो जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो एक स्टोर में मैंने 500 रूपये महीने की नौकरी की थी, और कुछ दिन बाद मैं उस स्टोर का मालिक बन गया था।
पप्पू: आजकल यह संभव नहीं पापा, अब तो सब स्टोरों में पैसे का हिसाब - किताब रखा जाता है और आज-कल तो हर स्टोर में कैमरे भी लगे हुए हैं।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* पप्पू (एक लड़की से): तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं।
पप्पू: मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूँ।
लड़की: गुड्डी, बी.कॉम सेकंड इयर। सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा - 32/बी। घर में एक छोटा भाई और मम्मी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8।
पप्पू: ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाऊंगा।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
Kaisa laga friends comments aur share jarur Karen
Best and latest Hindi chutkule 2016
Best and latest chutkule
* पप्पू: कल मैंने एक शेर के मुँह पर घूंसा मारा, चीते की पूंछ खींच दी और हाथी को उठा कर नीचे फ़ेंक दिया।
बंटी: फिर क्या हुआ?
पप्पू: कुछ नहीं बस फिर खिलौने वाले ने मुझे दुकान से बाहर निकाल दिया।
* पप्पू स्कूल ख़त्म होने के बाद बाहर निकला तो...
भिखारी (पप्पू से): एक रुपए का सवाल है बेटा।
पप्पू: वो पीछे गणित के मास्टर साहब आ रहे हैं। उन्हीं से पूछ लो।
* जीतो: बस सारा दिन इस कंप्यूटर पे बैठे रहते हो, तुम्हें कोई और काम ही नहीं है।
पप्पू: आप भी ना मम्मी, मैं कंप्यूटर पे नहीं कुर्सी पे बैठता हूँ।
* गर्लफ्रेंड: मेरा तो तुम्हारे बिना जी नहीं लगता।
पप्पू: अरे पगली, जी नहीं लगता तो 'स्टार' और 'सोनी' लगा कर देख लिया कर। वो भी अच्छे चैनल हैं।
* जीतो (पप्पू से): जा बेटा, अपना कमरा साफ़ कर ले।
पप्पू: आप भी चलो मेरे साथ।
जीतो: क्यों मैं क्यों चलूँ?
पप्पू: आपको पता नहीं "स्वच्छ भारत अभियान" चल रहा है, आप मेरी फोटो खींचना और मैं सफाई करूँगा। जैसा आज-कल सभी नेता कर रहे हैं।
* टीचर: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना रह नहीं सकते?
बंटी: हवा।
टीचर: बहुत अच्छे।
पप्पू: नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है।
टीचर: अच्छा तो तुम ही बता दो वो क्या है?
पप्पू: वाई फाई (WiFi) टीचर
* बंटी: यार अपने आप पर सब से ज्यादा गर्व कब महसूस होता है?
पप्पू: जब एग्जाम में कुछ नहीं आता और पीछे से टीचर आकर बोलती है, "कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है।" कसम से गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है।
* एक दिन पप्पू बाइक लेकर निकला तो रास्ते में एक लड़की जा रही थी।
पप्पू (लड़की से): कभी बाइक चलाई है?
लड़की चुप-चाप चलती रही।
पप्पू (फिर से): कभी बाइक चलाई है?
लड़की ने फिर कोई जवाब ना दिया। लड़की थोड़ी आगे गयी तो देखा कि पप्पू का एक्सीडेंट हो गया है।
लड़की(पप्पू से): और चला ले बाइक।
पप्पू: कमीनी, मैं तो इसलिए पूछ रहा था कि अगर बाइक चलाई है तो बता दे ब्रेक कैसे लगती है।
* पप्पू (डॉकटर से): क्या दूध पीने से रंग गोरा होता है?
डॉक्टर: हां, होता है।
पप्पू: यार आपको डॉक्टर किसने बना दिया?
डॉक्टर: क्यों क्या हुआ?
पप्पू: अगर दूध पीने से रंग गोरा होता तो फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है?
* टीचर: वो लड़की सब लड़कों से हँस-हँस कर बात करती है। बताओ इस वाक्य में लड़की क्या है?
पप्पू: टीचर, लड़की 'चालू' है।
* पप्पू: पापा, क्या स्याही महंगी होती है?
संता: नहीं, पर क्यों पूछ रहे हो?
पप्पू: मैंने थोड़ी सोफे पर गिरा दी तो पता नहीं मम्मी इतना क्यों चिल्ला रही थी।
* टीचर (पप्पू का होमवर्क चेक करते हुए): मुझे हैरानी हो रही है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो?
पप्पू: नहीं टीचर, यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी इसमें मेरी मदद की है।
* एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था।
संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।
पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो।
* टीचर: 'रौशनी' को किसी वाक्य में प्रयोग करो।
पप्पू: कमरे में अँधेरा है।
टीचर: पागल 'रौशनी' कहाँ है?
पप्पू: टीचर, बिजली गयी हुई है।
* जीतो: आज के टैस्ट में पप्पू तुम्हारे कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: बंटी से 20 नम्बर कम।
जीतो: अच्छा बंटी के कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: 20।
* पप्पू: मम्मी, आज स्कूल में टीचर पूछ रही थी कि मेरे और कितने भाई-बहन हैं तो मैंने कह दिया कि मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं।
जीतो: तो टीचर ने क्या कहा?
पप्पू: टीचर ने हाथ जोड़े और कहा, "शुक्र है भगवान का"।
* बंटी: क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हां, कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पिताजी के आते ही मेरी क्या गत बनने वाली है।
* गर्लफ्रेंड (पप्पू से): तुम सब लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
पप्पू: क्योंकि हम मेक-अप नहीं लगाते इसलिए।
* बंटी: मैं ज़िंदगी में कुछ बड़ा और साफ़-सुथरा करना चाहता हूँ।
पप्पू: तो तू एक हाथी को नहला दे। वो बड़ा भी है और साफ़ भी हो जायेगा।
* पप्पू: पापा, सूरज, धरती से कितनी दूर है?
संता: मुझे नहीं पता।
पप्पू: आप की इसी नासमझी की सज़ा मुझे कल स्कूल में मिलेगी।
* पप्पू: कल मैंने एक शेर के मुँह पर घूंसा मारा, चीते की पूंछ खींच दी और हाथी को उठा कर नीचे फ़ेंक दिया।
बंटी: फिर क्या हुआ?
पप्पू: कुछ नहीं बस फिर खिलौने वाले ने मुझे दुकान से बाहर निकाल दिया।
* पप्पू स्कूल ख़त्म होने के बाद बाहर निकला तो...
भिखारी (पप्पू से): एक रुपए का सवाल है बेटा।
पप्पू: वो पीछे गणित के मास्टर साहब आ रहे हैं। उन्हीं से पूछ लो।
* जीतो: बस सारा दिन इस कंप्यूटर पे बैठे रहते हो, तुम्हें कोई और काम ही नहीं है।
पप्पू: आप भी ना मम्मी, मैं कंप्यूटर पे नहीं कुर्सी पे बैठता हूँ।
* गर्लफ्रेंड: मेरा तो तुम्हारे बिना जी नहीं लगता।
पप्पू: अरे पगली, जी नहीं लगता तो 'स्टार' और 'सोनी' लगा कर देख लिया कर। वो भी अच्छे चैनल हैं।
* जीतो (पप्पू से): जा बेटा, अपना कमरा साफ़ कर ले।
पप्पू: आप भी चलो मेरे साथ।
जीतो: क्यों मैं क्यों चलूँ?
पप्पू: आपको पता नहीं "स्वच्छ भारत अभियान" चल रहा है, आप मेरी फोटो खींचना और मैं सफाई करूँगा। जैसा आज-कल सभी नेता कर रहे हैं।
* टीचर: ऐसी कौन सी चीज़ है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना रह नहीं सकते?
बंटी: हवा।
टीचर: बहुत अच्छे।
पप्पू: नहीं टीचर इसके अलावा भी कुछ है।
टीचर: अच्छा तो तुम ही बता दो वो क्या है?
पप्पू: वाई फाई (WiFi) टीचर
* बंटी: यार अपने आप पर सब से ज्यादा गर्व कब महसूस होता है?
पप्पू: जब एग्जाम में कुछ नहीं आता और पीछे से टीचर आकर बोलती है, "कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है।" कसम से गर्व से सीना चौड़ा हो जाता है।
* एक दिन पप्पू बाइक लेकर निकला तो रास्ते में एक लड़की जा रही थी।
पप्पू (लड़की से): कभी बाइक चलाई है?
लड़की चुप-चाप चलती रही।
पप्पू (फिर से): कभी बाइक चलाई है?
लड़की ने फिर कोई जवाब ना दिया। लड़की थोड़ी आगे गयी तो देखा कि पप्पू का एक्सीडेंट हो गया है।
लड़की(पप्पू से): और चला ले बाइक।
पप्पू: कमीनी, मैं तो इसलिए पूछ रहा था कि अगर बाइक चलाई है तो बता दे ब्रेक कैसे लगती है।
* पप्पू (डॉकटर से): क्या दूध पीने से रंग गोरा होता है?
डॉक्टर: हां, होता है।
पप्पू: यार आपको डॉक्टर किसने बना दिया?
डॉक्टर: क्यों क्या हुआ?
पप्पू: अगर दूध पीने से रंग गोरा होता तो फिर भैंस का बच्चा काला क्यों होता है?
* टीचर: वो लड़की सब लड़कों से हँस-हँस कर बात करती है। बताओ इस वाक्य में लड़की क्या है?
पप्पू: टीचर, लड़की 'चालू' है।
* पप्पू: पापा, क्या स्याही महंगी होती है?
संता: नहीं, पर क्यों पूछ रहे हो?
पप्पू: मैंने थोड़ी सोफे पर गिरा दी तो पता नहीं मम्मी इतना क्यों चिल्ला रही थी।
* टीचर (पप्पू का होमवर्क चेक करते हुए): मुझे हैरानी हो रही है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो?
पप्पू: नहीं टीचर, यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी इसमें मेरी मदद की है।
* एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था।
संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।
पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो।
* टीचर: 'रौशनी' को किसी वाक्य में प्रयोग करो।
पप्पू: कमरे में अँधेरा है।
टीचर: पागल 'रौशनी' कहाँ है?
पप्पू: टीचर, बिजली गयी हुई है।
* जीतो: आज के टैस्ट में पप्पू तुम्हारे कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: बंटी से 20 नम्बर कम।
जीतो: अच्छा बंटी के कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: 20।
* पप्पू: मम्मी, आज स्कूल में टीचर पूछ रही थी कि मेरे और कितने भाई-बहन हैं तो मैंने कह दिया कि मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं।
जीतो: तो टीचर ने क्या कहा?
पप्पू: टीचर ने हाथ जोड़े और कहा, "शुक्र है भगवान का"।
* बंटी: क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हां, कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पिताजी के आते ही मेरी क्या गत बनने वाली है।
* गर्लफ्रेंड (पप्पू से): तुम सब लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
पप्पू: क्योंकि हम मेक-अप नहीं लगाते इसलिए।
* बंटी: मैं ज़िंदगी में कुछ बड़ा और साफ़-सुथरा करना चाहता हूँ।
पप्पू: तो तू एक हाथी को नहला दे। वो बड़ा भी है और साफ़ भी हो जायेगा।
* पप्पू: पापा, सूरज, धरती से कितनी दूर है?
संता: मुझे नहीं पता।
पप्पू: आप की इसी नासमझी की सज़ा मुझे कल स्कूल में मिलेगी।
WhatsApp funny SMS 2016 in hindi
WhatsApp funny SMS
संता: नहीं, पर क्यों पूछ रहे हो?
पप्पू: मैंने थोड़ी सोफे पर गिरा दी तो पता नहीं मम्मी इतना क्यों चिल्ला रही थी।
* टीचर (पप्पू का होमवर्क चेक करते हुए): मुझे हैरानी हो रही है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो?
पप्पू: नहीं टीचर, यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी इसमें मेरी मदद की है।
* एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था।
संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।
पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो।
* टीचर: 'रौशनी' को किसी वाक्य में प्रयोग करो।
पप्पू: कमरे में अँधेरा है।
टीचर: पागल 'रौशनी' कहाँ है?
पप्पू: टीचर, बिजली गयी हुई है।
* जीतो: आज के टैस्ट में पप्पू तुम्हारे कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: बंटी से 20 नम्बर कम।
जीतो: अच्छा बंटी के कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: 20।
* पप्पू: मम्मी, आज स्कूल में टीचर पूछ रही थी कि मेरे और कितने भाई-बहन हैं तो मैंने कह दिया कि मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं।
जीतो: तो टीचर ने क्या कहा?
पप्पू: टीचर ने हाथ जोड़े और कहा, "शुक्र है भगवान का"।
* बंटी: क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हां, कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पिताजी के आते ही मेरी क्या गत बनने वाली है।
* गर्लफ्रेंड (पप्पू से): तुम सब लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
पप्पू: क्योंकि हम मेक-अप नहीं लगाते इसलिए।
* बंटी: मैं ज़िंदगी में कुछ बड़ा और साफ़-सुथरा करना चाहता हूँ।
पप्पू: तो तू एक हाथी को नहला दे। वो बड़ा भी है और साफ़ भी हो जायेगा।
* पप्पू: पापा, सूरज, धरती से कितनी दूर है?
संता: मुझे नहीं पता।
पप्पू: आप की इसी नासमझी की सज़ा मुझे कल स्कूल में मिलेगी।
Kaisa laga friends apne dosto ko share aur comments jarur kare
* पप्पू: पापा, क्या स्याही महंगी होती है?
संता: नहीं, पर क्यों पूछ रहे हो?
पप्पू: मैंने थोड़ी सोफे पर गिरा दी तो पता नहीं मम्मी इतना क्यों चिल्ला रही थी।
* टीचर (पप्पू का होमवर्क चेक करते हुए): मुझे हैरानी हो रही है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो?
पप्पू: नहीं टीचर, यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी इसमें मेरी मदद की है।
* एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था।
संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।
पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो।
* टीचर: 'रौशनी' को किसी वाक्य में प्रयोग करो।
पप्पू: कमरे में अँधेरा है।
टीचर: पागल 'रौशनी' कहाँ है?
पप्पू: टीचर, बिजली गयी हुई है।
* जीतो: आज के टैस्ट में पप्पू तुम्हारे कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: बंटी से 20 नम्बर कम।
जीतो: अच्छा बंटी के कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: 20।
* पप्पू: मम्मी, आज स्कूल में टीचर पूछ रही थी कि मेरे और कितने भाई-बहन हैं तो मैंने कह दिया कि मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं।
जीतो: तो टीचर ने क्या कहा?
पप्पू: टीचर ने हाथ जोड़े और कहा, "शुक्र है भगवान का"।
* बंटी: क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हां, कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पिताजी के आते ही मेरी क्या गत बनने वाली है।
* गर्लफ्रेंड (पप्पू से): तुम सब लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
पप्पू: क्योंकि हम मेक-अप नहीं लगाते इसलिए।
* बंटी: मैं ज़िंदगी में कुछ बड़ा और साफ़-सुथरा करना चाहता हूँ।
पप्पू: तो तू एक हाथी को नहला दे। वो बड़ा भी है और साफ़ भी हो जायेगा।
* पप्पू: पापा, सूरज, धरती से कितनी दूर है?
संता: मुझे नहीं पता।
पप्पू: आप की इसी नासमझी की सज़ा मुझे कल स्कूल में मिलेगी।
Kaisa laga friends apne dosto ko share aur comments jarur kare
Whatsapp best funny jokes - हिन्दी चुटकुले
WhatsApp best funny jokes
* पप्पू: पापा, क्या स्याही महंगी होती है?
संता: नहीं, पर क्यों पूछ रहे हो?
पप्पू: मैंने थोड़ी सोफे पर गिरा दी तो पता नहीं मम्मी इतना क्यों चिल्ला रही थी।
* टीचर (पप्पू का होमवर्क चेक करते हुए): मुझे हैरानी हो रही है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हो?
पप्पू: नहीं टीचर, यह सब गलतियां मैंने अकेले नहीं की हैं, मेरे पिता जी ने भी इसमें मेरी मदद की है।
* एक दिन संता, पप्पू को समझा रहा था।
संता: बेटा मेहनत किया कर, मेहनत करने से कोई मर नहीं जाता।
पप्पू: इसीलिए तो मैं मेहनत नहीं करता पापा। असली मजा तो उसी काम में है जिसमें जान का खतरा हो।
* टीचर: 'रौशनी' को किसी वाक्य में प्रयोग करो।
पप्पू: कमरे में अँधेरा है।
टीचर: पागल 'रौशनी' कहाँ है?
पप्पू: टीचर, बिजली गयी हुई है।
* जीतो: आज के टैस्ट में पप्पू तुम्हारे कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: बंटी से 20 नम्बर कम।
जीतो: अच्छा बंटी के कितने नम्बर आये हैं?
पप्पू: 20।
* पप्पू: मम्मी, आज स्कूल में टीचर पूछ रही थी कि मेरे और कितने भाई-बहन हैं तो मैंने कह दिया कि मैं तो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हूं।
जीतो: तो टीचर ने क्या कहा?
पप्पू: टीचर ने हाथ जोड़े और कहा, "शुक्र है भगवान का"।
* बंटी: क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है?
पप्पू: हां, कर सकता है।
बंटी: कौन?
पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पिताजी के आते ही मेरी क्या गत बनने वाली है।
* गर्लफ्रेंड (पप्पू से): तुम सब लड़के एक जैसे ही क्यों होते हो?
पप्पू: क्योंकि हम मेक-अप नहीं लगाते इसलिए।
* बंटी: मैं ज़िंदगी में कुछ बड़ा और साफ़-सुथरा करना चाहता हूँ।
पप्पू: तो तू एक हाथी को नहला दे। वो बड़ा भी है और साफ़ भी हो जायेगा।
* पप्पू: पापा, सूरज, धरती से कितनी दूर है?
संता: मुझे नहीं पता।
पप्पू: आप की इसी नासमझी की सज़ा मुझे कल स्कूल में मिलेगी।
Sunday, 18 September 2016
Girls are boy best jokes sms with whatsapp
Prem paremika best latest jokes in hindi
* चंपू ने अपनी प्रेमिका से पूछा- डार्लिंग, मैं तुम्हारे पापा से हमारी शादी की बात किस समय करूं?
प्रेमिका- जब भी मेरे पिताजी नंगे पैर हो...।
* प्रेमी (प्रेमिका से)- मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं?
प्रेमिका ने इतराते हुए जवाब दिया- अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते?
....
....जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना।
😂😂😃😄😅😍😍😎
* प्रेमी (प्रेमिका से)- क्या तुम जानती हो कि.... संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
😬😁😄😌😃😉😄😂
* प्रेमी चंपू और प्रेमिका प्रीतो चांदनी रात में बातें कर रहे थे।
प्रीतो चांद की खूबसूरती को देखकर बोली -
.....
.....
मैं अगले जनम में चांद बनना चाहती हूं।
चंपू बोला- मैं इस चांद पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री बनूंगा।
😂😇😅😂😅😇😂
* प्रेमिका शादी में फेरे के दौरान प्रेमी से बोली- सुनो जी! आज से तुम्हारे बिना मैं नहीं और मेरे बिना तुम नहीं।
शादी के पांच साल गुजरने के बाद वही प्रेमिका बोली- धोखेबाज ठहर जा! आज या तो तुम नहीं या मैं नहीं।
😊😅😇😊☺😊😅😉🙃😇🙃😉😄
* प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है....!
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है...!
😂😃😄😇😅😇😅😇☺
* घोंचू (प्रेमिका से)- मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं रजनी।
प्रेमिका (उसका हाथ झटकते हुए) बोली- इस प्रेम-वेम को मेरी मां ठीक नहीं समझती।
हैरान होकर घोंचू ने कहा- लेकिन मैंने तुम्हारी मां से प्रेम करने को कब कहा है।
😅☺😅😅😅😂😂😇😛
* प्रेमी- जब कांच टूटता है तो उसके टुकड़े 3000 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं। और, जब दिल के टुकड़े होते हैं, तो उसके टुकड़े कितने किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं?
बताओ?
..............
............
बताओ?
.........
.........
बताओ?
.......
प्रेमिका- हमें नहीं मालूम जी, हमने तो अपने दिल के चूरे की पुड़िया बांध कर रखी है।
😍😍😍😍🙂😉🙂🙂🙂😍🙂😉🙃
* प्रेमिका (प्रेमी से)- जब तक मैं तुम्हें मिस कॉल नहीं दूं, तुम मुझे कॉल मत करना। आजकल मेरा मोबाइल मम्मी के पास रहता है।
प्रेमी- अरे, तो फिर हम कभी पकड़े गए तो....?
प्रेमिका- ज्यादा घबराने की. जरूरत नहीं है, मैंने तुम्हारा नंबर मोबाइल में बैटरी लो के नाम से सेव कर रखा है। जब भी तुम्हारा फोन आता है, मम्मी कहती है बेटा मोबाइल चार्ज कर लो।
😃😃😃😇😇😇😇😇😃
* गर्लफ्रेंड- जानूं, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?
ब्वॉयफ्रेंड- नहीं...।
गर्लफ्रेंड- ऐसा क्यों?
ब्वॉयफ्रेंड- क्योंकि मैं सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ता हूं।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Kaisa laga friends hame bataye
* चंपू ने अपनी प्रेमिका से पूछा- डार्लिंग, मैं तुम्हारे पापा से हमारी शादी की बात किस समय करूं?
प्रेमिका- जब भी मेरे पिताजी नंगे पैर हो...।
* प्रेमी (प्रेमिका से)- मुझे आज तक समझ में नहीं आया कि लड़कियां इतना फैशन करती क्यों हैं?
प्रेमिका ने इतराते हुए जवाब दिया- अरे बुद्धू, इतना भी नहीं जानते?
....
....जाल जितना ज्यादा खूबसूरत होता है, पंछी उतने ज्यादा फंसते हैं ना।
😂😂😃😄😅😍😍😎
* प्रेमी (प्रेमिका से)- क्या तुम जानती हो कि.... संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है।
प्रेमिका - हां जरूर, क्यों नहीं। जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है, तो पानी क्यों नहीं?
😬😁😄😌😃😉😄😂
* प्रेमी चंपू और प्रेमिका प्रीतो चांदनी रात में बातें कर रहे थे।
प्रीतो चांद की खूबसूरती को देखकर बोली -
.....
.....
मैं अगले जनम में चांद बनना चाहती हूं।
चंपू बोला- मैं इस चांद पर उतरने वाला पहला अंतरिक्ष यात्री बनूंगा।
😂😇😅😂😅😇😂
* प्रेमिका शादी में फेरे के दौरान प्रेमी से बोली- सुनो जी! आज से तुम्हारे बिना मैं नहीं और मेरे बिना तुम नहीं।
शादी के पांच साल गुजरने के बाद वही प्रेमिका बोली- धोखेबाज ठहर जा! आज या तो तुम नहीं या मैं नहीं।
😊😅😇😊☺😊😅😉🙃😇🙃😉😄
* प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं।
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है....!
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है...!
😂😃😄😇😅😇😅😇☺
* घोंचू (प्रेमिका से)- मैं तुमसे बहुत प्रेम करता हूं रजनी।
प्रेमिका (उसका हाथ झटकते हुए) बोली- इस प्रेम-वेम को मेरी मां ठीक नहीं समझती।
हैरान होकर घोंचू ने कहा- लेकिन मैंने तुम्हारी मां से प्रेम करने को कब कहा है।
😅☺😅😅😅😂😂😇😛
* प्रेमी- जब कांच टूटता है तो उसके टुकड़े 3000 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं। और, जब दिल के टुकड़े होते हैं, तो उसके टुकड़े कितने किलोमीटर प्रति घंटा की गति से छिटकते हैं?
बताओ?
..............
............
बताओ?
.........
.........
बताओ?
.......
प्रेमिका- हमें नहीं मालूम जी, हमने तो अपने दिल के चूरे की पुड़िया बांध कर रखी है।
😍😍😍😍🙂😉🙂🙂🙂😍🙂😉🙃
* प्रेमिका (प्रेमी से)- जब तक मैं तुम्हें मिस कॉल नहीं दूं, तुम मुझे कॉल मत करना। आजकल मेरा मोबाइल मम्मी के पास रहता है।
प्रेमी- अरे, तो फिर हम कभी पकड़े गए तो....?
प्रेमिका- ज्यादा घबराने की. जरूरत नहीं है, मैंने तुम्हारा नंबर मोबाइल में बैटरी लो के नाम से सेव कर रखा है। जब भी तुम्हारा फोन आता है, मम्मी कहती है बेटा मोबाइल चार्ज कर लो।
😃😃😃😇😇😇😇😇😃
* गर्लफ्रेंड- जानूं, क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?
ब्वॉयफ्रेंड- नहीं...।
गर्लफ्रेंड- ऐसा क्यों?
ब्वॉयफ्रेंड- क्योंकि मैं सोने से पहले हनुमान चालीसा पढ़ता हूं।
😂😂😂😂😂😂😂😂😂
Kaisa laga friends hame bataye
Love and Lovers best funny sms jokes in hindi
Love and lovers best funny sms joke
प्रेमी-प्रेमिका चुटकुले
* एक बार एक कंजूस लड़के को एक कंजूस लड़की से प्यार हो गया।
लड़की- जब पापा घर पर नहीं होंगे तो मैं गली में सिक्का फेकूंगी, आवाज सुनकर तुम तुरंत अंदर आ जाना।
कुछ देर बाद लड़की ने सिक्का फेंका... लेकिन लड़का सिक्का फेंकने के एक घंटे बाद आया।
लड़की- इतनी देर कहां लगा दी?
लड़का- वो मैं सिक्का ढूंढ रहा था।
लड़की- पागल, वो तो मैंने धागा बांधकर फेंका था, वापस खींच लिया।
😅😎😇😊🙃😍😅😂
* तीन युवक एक युवती को प्यार का इजहार कर रहे थे।
पहला युवक - मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं...।
युवती- ...वो तो सब कहते हैं...।
दूसरा युवक- मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं।
युवती- यह तो बहुत पुराना डॉयलॉग है।
तीसरा युवक- मैं तुम्हारी गाड़ी में रोज एक लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।
युवती आंखों में आंसू के साथ- पागल, इतना चाहते हो मुझे....।
😅😂😇😄😃🙃😊😇
* एक लड़की ने सिनेमा घर में फोन किया और पूछा- कौन-सी फिल्म चल रही है?
दूसरी तरफ से आवाज आई- स्वीट हार्ट।
लड़की ने गुस्से से कहा- बदतमीज।
उधर से फिर आवाज आई- अगले हफ्ते से।
😇😂😅😍😎😃😄😅😂
* भिखारी - आप सलामत रहें। आप जैसी हूर का नूर बना रहे। आपकी कमर यूं ही बलखाती रहे, जुल्फ यूं ही लहराती रहे। हे स्वप्न सुंदरी, मुझे कुछ दे दीजिए।
युवती - कमाल है। तुम इतने स्मार्ट हो। बातें भी खूब करते हो। फिर यह भीख मांगने का काम कैसे?
भिखारी - क्या करूं? आप जैसी सुंदरी से यदि बिना कारण बात करूं तो पीट जाऊं। इसलिए भीख के बहाने... सुनाता हूं कुड़िए, प्यार के तराने।
😂😅😃😇😎😎😊🙃
* लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा- तुम मुझे प्यार करते हो?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, करता हूं, बहुत करता हूं।
लड़की- नहीं, तुम नहीं करते।
ब्वॉयफ्रेंड- बहुत प्यार करता हूं, सच्ची।
लड़की- तो फिर तुम मेरी परवाह क्यों नहीं करते?
ब्वॉयफ्रेंड- जानेमन, प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।
😍😇😇😄😅😃😍😌😎
* लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू, मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ करना।
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। आज मेरे घर चलो। मैं तुम्हें अपने बच्चों और उनकी मां से मिलवाता हूं।
😎😅😇😃😬😂😅😇
* लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कॉफी शॉप में बैठी थी। उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से नाराज होकर कहा- आखिरी बार सोच लो। तुम मुझे वो महंगी ड्रेस दिलवा रहे हो या नहीं?
ब्वॉयफ्रेंड- नहीं, नहीं नहीं।
लड़की- पक्का?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, पक्का।
लड़की- तो ठीक है आज से तुम्हारा मेरा ब्रेकअप। हम अब कभी नहीं मिलेंगे।
ब्वॉयफ्रेंड- ठीक है। वेटर बिल अलग-अलग लाना।
लड़की- जानूं, तुम तो नाराज हो गए। अब क्या मैं तुमसे मजाक भी नहीं कर सकती।
😇😂😂😂😅😄😬😂😃
* चिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया- हाय। तुमने इस वक्त क्या पहन रखा है?
गर्लफ्रेंड- तुम्हे बस यही बातें करनी आती हैं।
चिंटू- अच्छा। चलो ये बताओ कि भारत को विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
गर्लफ्रेंड- मिनी टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। अब खुश?
😇😎😃😬🙃😄😎😍
* प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम्हें पता है, खूबसूरत औरत कभी किसी का पीछा नहीं करती।
प्रेमिका- क्यों? क्या उसे यह पसंद नहीं..।
प्रेमी- नहीं रे, क्या तुमने कभी किसी चूहेदान को चूहे की पीछे भागते देखा है?
😃😎😬😅😇😃🙃😄😍
* लड़का (दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे?
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने मेरा दिल तोड़ दिया।
मैं क्या करूं यार, अब दिल का हर टूटा टुकड़ा अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।
😇😇😍😇😇😇😅😇😅
Kisa laga friends comments me jarur bataye
प्रेमी-प्रेमिका चुटकुले
* एक बार एक कंजूस लड़के को एक कंजूस लड़की से प्यार हो गया।
लड़की- जब पापा घर पर नहीं होंगे तो मैं गली में सिक्का फेकूंगी, आवाज सुनकर तुम तुरंत अंदर आ जाना।
कुछ देर बाद लड़की ने सिक्का फेंका... लेकिन लड़का सिक्का फेंकने के एक घंटे बाद आया।
लड़की- इतनी देर कहां लगा दी?
लड़का- वो मैं सिक्का ढूंढ रहा था।
लड़की- पागल, वो तो मैंने धागा बांधकर फेंका था, वापस खींच लिया।
😅😎😇😊🙃😍😅😂
* तीन युवक एक युवती को प्यार का इजहार कर रहे थे।
पहला युवक - मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं...।
युवती- ...वो तो सब कहते हैं...।
दूसरा युवक- मैं तुम्हारे लिए चांद-तारे तोड़कर ला सकता हूं।
युवती- यह तो बहुत पुराना डॉयलॉग है।
तीसरा युवक- मैं तुम्हारी गाड़ी में रोज एक लीटर पेट्रोल डलवाऊंगा।
युवती आंखों में आंसू के साथ- पागल, इतना चाहते हो मुझे....।
😅😂😇😄😃🙃😊😇
* एक लड़की ने सिनेमा घर में फोन किया और पूछा- कौन-सी फिल्म चल रही है?
दूसरी तरफ से आवाज आई- स्वीट हार्ट।
लड़की ने गुस्से से कहा- बदतमीज।
उधर से फिर आवाज आई- अगले हफ्ते से।
😇😂😅😍😎😃😄😅😂
* भिखारी - आप सलामत रहें। आप जैसी हूर का नूर बना रहे। आपकी कमर यूं ही बलखाती रहे, जुल्फ यूं ही लहराती रहे। हे स्वप्न सुंदरी, मुझे कुछ दे दीजिए।
युवती - कमाल है। तुम इतने स्मार्ट हो। बातें भी खूब करते हो। फिर यह भीख मांगने का काम कैसे?
भिखारी - क्या करूं? आप जैसी सुंदरी से यदि बिना कारण बात करूं तो पीट जाऊं। इसलिए भीख के बहाने... सुनाता हूं कुड़िए, प्यार के तराने।
😂😅😃😇😎😎😊🙃
* लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से पूछा- तुम मुझे प्यार करते हो?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, करता हूं, बहुत करता हूं।
लड़की- नहीं, तुम नहीं करते।
ब्वॉयफ्रेंड- बहुत प्यार करता हूं, सच्ची।
लड़की- तो फिर तुम मेरी परवाह क्यों नहीं करते?
ब्वॉयफ्रेंड- जानेमन, प्यार करने वाले किसी की परवाह नहीं करते।
😍😇😇😄😅😃😍😌😎
* लड़की ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से डरते हुए कहा- जानू, मैंने तुमसे एक बात छुपाई है। पिछले महीने मेरी सगाई हो गई। मुझे माफ करना।
लड़का- अरे पगली इतनी-सी बात। आज मेरे घर चलो। मैं तुम्हें अपने बच्चों और उनकी मां से मिलवाता हूं।
😎😅😇😃😬😂😅😇
* लड़की अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कॉफी शॉप में बैठी थी। उसने अपने ब्वॉयफ्रेंड से नाराज होकर कहा- आखिरी बार सोच लो। तुम मुझे वो महंगी ड्रेस दिलवा रहे हो या नहीं?
ब्वॉयफ्रेंड- नहीं, नहीं नहीं।
लड़की- पक्का?
ब्वॉयफ्रेंड- हां, पक्का।
लड़की- तो ठीक है आज से तुम्हारा मेरा ब्रेकअप। हम अब कभी नहीं मिलेंगे।
ब्वॉयफ्रेंड- ठीक है। वेटर बिल अलग-अलग लाना।
लड़की- जानूं, तुम तो नाराज हो गए। अब क्या मैं तुमसे मजाक भी नहीं कर सकती।
😇😂😂😂😅😄😬😂😃
* चिंटू ने अपनी गर्लफ्रेंड को फोन किया- हाय। तुमने इस वक्त क्या पहन रखा है?
गर्लफ्रेंड- तुम्हे बस यही बातें करनी आती हैं।
चिंटू- अच्छा। चलो ये बताओ कि भारत को विदेशी मुद्रा का भंडार बढ़ाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
गर्लफ्रेंड- मिनी टॉप और स्कर्ट पहन रखा है। अब खुश?
😇😎😃😬🙃😄😎😍
* प्रेमी (प्रेमिका से)- तुम्हें पता है, खूबसूरत औरत कभी किसी का पीछा नहीं करती।
प्रेमिका- क्यों? क्या उसे यह पसंद नहीं..।
प्रेमी- नहीं रे, क्या तुमने कभी किसी चूहेदान को चूहे की पीछे भागते देखा है?
😃😎😬😅😇😃🙃😄😍
* लड़का (दोस्त से)- यार, तेरी इतनी सारी गर्लफ्रेंड कैसे?
दोस्त ने फिलॉसफी बघारते हुए कहा- यार, मैंने एक लड़की से प्यार किया और उसने मेरा दिल तोड़ दिया।
मैं क्या करूं यार, अब दिल का हर टूटा टुकड़ा अलग-अलग लड़की से प्यार करता है।
😇😇😍😇😇😇😅😇😅
Kisa laga friends comments me jarur bataye