Thursday, 22 September 2016
Dosti chutkule हिन्दी चुटकुले in hindi
* टिंकू ( बुद्धू से )- बुद्धू, किसी चीज का लंबा-सा नाम बताओ |
बुद्धू- रबड |
टिंकू - यह तो बहुत छोटा हैं |
बुद्धू - लेकिन इसे खींचकर जितना चाहे लंबा कर सकते हैं
* दो महिलाएं कुछ समय बाद मिलीं तो एक ने पूछा - बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं |
* एक दोस्त, अपने दोस्त से,
यार मैँ अपनी गर्ल फ्रेँड को उसके जन्मदिन पर क्या गिफ्ट दूँ
दूसरा दोस्त-मेरा मोबाइल नँबर दे दे
* कमलेश (मित्र से श्याम से ) - यार मेरी पत्नी तो एकदम पागल है | हमेशा साड़ियों की ही फरमाइश करती रहती हैं | परसों एक साड़ी लाने को कह रही थी | आज सुबह
फिर एक साड़ी मांग रही थी |
श्याम - अजीब बात हैं | वह इतनी साड़ियों का क्या करती हैं ?
कमलेश - पता नहीं | मैंने कभी साड़ी लाकर तो दी नहीं |
* शीला (सहेली मीना से ) - मेरे पति बहुत ही सीधे हैं | मेरे अलावा किसी किसी की ओर आंखे उठाकर भी नहीं देखते हैं |
मीना - मेरे पति तेरे पति से चार कदम आगे हैं | पराई औरत तो क्या , मेरी तरफ भी आंख उठाकर नहीं देखते |
* दो औरतें आपस में बातें करती हैं |
पहली - आज मेरे पति का जन्म दिन हैं | समझ में नहीं आता कि उन्हें क्या उपहार दूं ?
दूसरी महिला - " तलाक दे दो "
* एक व्यक्ति ने अपने मित्र से पूछा - पत्नी द्वारा तलाक दे दिये जाने के बाद, अब आपको बहुत तकलीफ रहती होगी ?
मित्र ने कहा - नहीं , अब तो मैं ज्यादा सुखी हूं .. पहले मुझे दो लोगों का काम करना पड़ता था, अब एक का ही करना पड़ता हैं |
* एक भारतीय यात्री जब जापान पहुंचा तो उसके जापानी मित्र ने पहली बार उसे जापानी शराब पीने के लिए पेश की |
भारतीय यात्रा ने पहला घूंट भरा ही था कि अचानक दीवारें लड़खड़ाने लगीं | फर्श हिलने लगा | भारतीय यात्री घबराकर बोला - उफ ! यह बहुत तेज शराब हैं , पहले ही घूंट ने यह हाल कर दिया |
जापानी मित्र बोला - "फिक्र न क्रो दोस्त ! इस गड़बड़ की वजह शराब नहीं , भूकम्प हैं "
* रविता ( सविता सहेली से ) - सुनील से मैं शादी नहीं कर सकती |
सविता - क्यों , क्या तुमने किसी लड़की के साथ देख लिया ?
रविता - नहीं , उसने मुझे दूसरे लड़के के साथ प्यार करते देख लिया |
* मोहन - मेरी बीवी बढ़िया खाना नहीं बनाती यार |
सोहन - अरे , यार मैं जिस दिन चाहूं बढ़िया खाना बनवा लेता हूं |
मोहन - वो कैसे भाई .............. !
सोहन - उस दिन सुबह-सुबह शाम के सिनेमा शो के टिकट ले आता हूं | बस "
Friendship jokes sms हिन्दी चुटकुले --in hindi
Friendship chutkule in hindi
* रामू - यार जब तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो |
ढोलू - तब हम एसी के सामने बैंठ जाते हैं |
रामू - और जब बहुत ज्यादा गर्मी हो तो क्या करते हो ?
ढोलू - जब ज्यादा गर्मी पड़ती हैं तो फिर एसी को ऑन कर देते हैं |
* चिंटु: अरे यार, तुम हर एसएमएस को दो बार क्यों भेजते हो?
मिंटु: ताकि, अगर तुझे एक फॉरवर्ड करना पड़े तो दूसरा तेरे पास रहे.
* संता: कौन सी जाति के लोग
अच्छे नागरिक होते हैं?
बंता: बनिए
संता: वो कैसे?
बंता: हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे
नागरिक बनिए! देशभक्त बनिए
* छोटू: यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता
मोटू: तो बंद कर दे
छोटू: लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती
* छोटू: बता माँ के आंसुओं मे और बीवी के आंसुओं मे क्या फर्क है?
मोटू: यार माँ रोती है तो दिल दुखता है, बीवी रोती है तो जेब
* शराबी से उसका दोस्त: "जो शराब पीते है उनकी दुआ कबूल नहीं होती!"
शराबी: जिन्हें शराब मिल जाए उन्हें दुआ की जरुरत नहीं होती!
* छोटू: यार प्यार कर के शादी करनी चाहिए या शादी कर के प्यार?
मोटू: शादी करके प्यार, लेकिन बस इसका पता बीवी को ना चले!
* छोटू:ऐसा क्या काम करूँ यार की हमेशा लड़कियां से घिरा रहूँ, उनसे बाते करूँ, उनकी बाते सुनु?
मोटू: भाई गोलगप्पे का ठेला लगा ले
* छोटू: यार नारी का मतलब क्या होता है?
मोटू: शक्ति।
छोटू: और पुरुष का?
मोटू: सहन शक्ति।
* गधे के पास पानी और शराब की बाल्टी राखी, गधा पानी पी गया।
छोटू ने मोटू से पुछा: क्या सीखा?
मोटू: जो शराब ना पिए वो गधा।
Latest friendship funny jokes --हिन्दी चुटकुले
Latest friendship funny jokes in hindi
* छोटू: यार, यह अल्कोहल क्या है?
मोटू: यार, यह अल्कोहल दिमाग का इसबगोल होता है, लेने के बाद विचार खुल के बाहर आते है!
* बंता: औरतें शराब से इतनी नफ़रत क्यों करती हैं?
संता: क्योंकि इसे पीने के बाद उनके चूहे जैसे पति शेरों जैसे बरताव करते हैं
* छोटू: यार में बाप बनने वाला हूँ!
मोटू: अरे वाह, बीवी तो बहुत खुश होगी!
छोटू: नहीं यार, समस्या यह है की उसको तो पता भी नहीं
* छोटू: बता फेसबुक और फ्रिज में क्या समानता है?
मोटू: पता है की दोनों में कुछ नहीं है फिर भी दिन में 10 बार खोल के देखते है
* छोटू: आदमी शादी क्यों करता है?
मोटू: ताकि वो मरने के बाद अगर स्वर्ग जाए तो अच्छा महसूस करे, नरक जाए तो घर जैसा महसूस करे
* छोटू ने दिल से पूछा "ये प्यार क्या होता है?"
दिल: "देख भाई, अपना काम ब्लड पंप करना है, सलेबस के बाहर के सवाल मत पूछ"
* छोटू: शादी में दुल्हन को घूंघट में क्यों रखा जाता है?
मोटू: ताकि किसी के मुंह से ये ना निकल जाये कि अबे ये तो मेरी वाली है
* छोटू: यार भगवान भी अजीब है!
मोटू: क्यों?
छोटू: शराब वाले को कही नहीं जाना पड़ता, लेकिन दूध बेचने वाले को गली-2 जाना पड़ता है
* छोटू: यार GF के साथ डेट पे खाने में फालतू का खर्चा ना हो उसके लिए क्या करू?
मोटू: आसान है, उस से पूछना "क्या खाएगी मोटी?"
* छोटू: यह बता मोबाइल का सबसे ज्यादा फायदा क्या हुआ है?
मोटू: अब लाइट जाने पर बाथरूम में मोमबती ले जाने की ज़रुरत नहीं पड़ती।
Wednesday, 21 September 2016
Friendship funny joke in hindi हिन्दी चुटकुले
Friendship funny jokes in hindi
* छोटू: बता शादी क्या है?
मोटू: कुंवारों के लिए अल्पनलीबे (जी ललचाये रहा न जाये) शादीशुदा के लिए क्लोरोमिंट (दुबारा मत पूछना)
* छोटू: आज रुपयों का इंतजाम नहीं हुआ मुझे ज़हर पीना पड़ेगा, क्या तू मदद कर सकता है?
मोटू: यार मेरे पास तो एक बूँद भी नहीं है
* छोटू: क्या तूने किसी से प्यार किया है?
मोटू: हाँ, पर उस से ILU कहता हूँ, तो बोलती है ILU 2, अब पता नहीं ये दूसरा कौन है?
* छोटू: "दो पंखे देना, एक लेडिस और एक जेंट्स" |
"दुकानदार हैरानी से: लेडिस और जेंट्स?" |
"छोटू: हाँ, एक उषा का और एक बजाज का"
* छोटू: सोच की तू एक कमरे में बंद है और वहां आग लग जाती है तो तू क्या करेगा?
मोटू: में जल्दी से सोचना बंद कर दूंगा!
* छोटू: यार लड़की को प्रपोस करने के लिये सेफ जगह बता!
मोटू: मंदिर!
छोटू: क्यों?
मोटू: वहां लड़की के पाँव में चप्पल नहीं होती
* छोटू: यार यह दहेज़ क्या है?
मोटू: यह वो प्रोत्साहन राशी है जो लड़के को जीवन भर मुसीबत झेलने की हिम्मत दिखाने के लिए देते है
* छोटू: पुरानी GF ने चिड़ाने के लिए नए BF के साथ फोटो खिंचवा के मुझे भेजी!
मोटू: तूने क्या किया?
छोटू: मैंने फोटो उसके बाप को भेज दी
* मारवाड़ी: मेरी बीवी हमेशा पैसे मांगती रहती है!
दोस्त: करती क्या है वो इतने पैसों का?
मारवाड़ी: क्या पता, मैंने कभी दिए नहीं!
* लड़की: मुझे एक मेसेज 40 लोगों को भेजना है, कैसे भेजू?
सहेली: क्या मेसेज है?
लड़की: "जानू बैलेंस नहीं है, 100 का रिचार्ज करवा दो"
Dosti chutkule --हिन्दी चुटकुले
Dosti chutkule in him directly
* छोटू: मेरे दादा ने 1962 में 50 दुश्मनों की टांगें काट दी थी!
मोटू: पर गर्दने क्यों नहीं काटी?
छोटू: वो पहले से ही कटी हुई थी
* छोटू: यार कितने CC वाली बाइक लूं?
मोटू: कोई सी भी ले ले यार पीछा तो 100 CC वाली स्कूटी का ही करना है!
* छोटू: यार यह बड़े लोग हमेशा जब कुछ पूछो तो ये क्यों कहते है की मैं अभी बीजी हूँ?
मोटू: बाद में बताऊंगा, मैं अभी बीजी हूँ।
* छोटू: तूने अपनी बीवी के जन्मदिन पर डायमंड रिंग क्यों दी? वो तो कार चाहती थी ना?
मोटू: अबे साले नकली कार कहां से लेकर आता?
* गीता- कल तुम 3 घंटे अपने पति से झगड़ती रही, जबकि रोज 20 मिनट ही लड़ती हो।
मीता- आज से यह 5 दिन के टूर पर जा रहे हैं इसलिए
* छोटू: तूने इतने छोटे-छोटे बाल क्यों कटवाए?
मोटू: यार नाई के पास 3 रुपये छुट्टे नही थे तो मैंने कहा कि 3 रुपये के और काट दे
* छोटू: बीवी ने बोला है शराब नहीं छोड़ी तो मुझे छोड़कर चली जायेगी।
मोटू: यह तो बुरा हुआ।
छोटू: हां, भली औरत है बहुत याद आएगी!
* छोटू- शादी की 5वीं सालगिरह पर तुम्हें अंडमान ले चलूंगा।
पत्नी खुशी से- और शादी की 25वीं पर?
छोटू- मैं तुम्हें वापस लेने आऊंगा
* छोटू: तेरे पापा कितने साल के है?
मोटू: जितने का में हूँ!
छोटू: कैसे?
मोटू: अबे जिस दिन में पैदा हुआ उसी दिन तो वो पापा बने!
* छोटू: यार यह लोफर और ऑफर में क्या फर्क है?
मोटू: बहुत सिम्पल है रे, अगर लड़का प्रोपोस करे तो लोफर और लड़की करे तो ऑफर!