This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Tuesday, 20 September 2016

Best latest chutkule 2016 हिन्दी चुटकुले





Latest chutkule






* 6 साल का चिंटू अपनी मम्मी के साथ का फोटो खिंचवाने के लिए फोटो स्टूडियो गया।
फोटोग्राफर बच्चे को पुचकारते हुए बोला - बेटा, मेरी तरफ देखो, इस कैमरे से अभी कबूतर निकलेगा।
चिंटू - बेवकूफों जैसी बातें मत कर, फोकस एडजस्ट कर, पोर्ट्रेट मोड यूज करना, मैक्रो के साथ, ISO 200 के अंदर रखना, हाई रिज़ोल्यूशन में फोटो आनी चाहिए। वरना पैसे नहीं मिलेंगे। काम पर ध्यान दे। बोलता है कबूतर निकलेगा। तेरे ताऊ ने कबूतर डाला था कैमरे में।


* रॉकी ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना AIEEE रिजल्ट आने के बाद अपनी AIEEE रैंक एसएमएस की।
थोड़ी देर बाद जवाब आया- यह क्या है? नया नंबर लिया क्या?


* एक बार ट्रेन में टीटी ने बेंच के नीचे सोए मुसाफिर को बाहर निकालकर टिकट मांगा।
मुसाफिर गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा- साहब माफ कीजिए। एक बार छोड़ दीजिए। मेरी बेटी की शादी है और जाना जरूरी है। टीटी ने रहम खाकर छोड़ दिया।
इतने में उसकी नजर दूसरी बेंच के नीचे छुपे नौजवान पर पड़ी।
टीटी ने उसको बाहर निकालकर पूछा- क्यों मियां! क्या तुम्हारी भी बेटी की शादी है?
नौजवान ने शरमाते हुए जवाब दिया- जी नहीं, मैं इनका होने वाला दामाद हूं।


* प्रदर्शनी में बहुत भीड़ थी।
रमन ने एक महिला से कहा- माफ कीजिए! मैं कुछ देर आपसे बातें करना चाहता हूं।
महिला- लेकिन क्यों? मैं तो आपको जानती भी नहीं।
रमन- दरअसल मेरी पत्नी खो गई है, वह मुझे आपसे बातें करते हुए देखेंगी तो कहीं भी होगी गोली की तरह यहां पहुंच जाएगी।


* एक बार चम्पू बाज़ार से कपड़ा खरीदने गया,
दुकान पर पहुंच कर...
चम्पू : शर्ट का कपड़ा दिखाइए...
दुकानदार : सर, प्लेन में दिखाऊं....???
चम्पू : नहीं हेलीकॉप्टर में दिखा....हरामखोर,
बंदर की औलाद... मुझे क्या बंदर समझ रखा है, दिखा नहीं कि मजाक शुरू...।


* कक्षा में उपस्थित छात्रों से मास्टर साहब ने राम और सीता का सबक पढ़ने को कहा।
.........
दूसरे दिन सवाल किया- धनुष किसने तोड़ा था?
.........
.........
सब बच्चे बारी-बारी बोले- हमने नहीं तोड़ा।
मास्टर साहब गुस्से से भरे प्रिंसीपल के पास गए और बोले- मैं उन बच्चों से पूछ रहा हूं, धनुष किसने तोड़ा, कोई बतलाता ही नहीं।
................
.............
प्रिंसीपल साहब ने कहा- बच्चे हैं, तोड़ दिया होगा। यह लो 10 रुपए और खरीद लेना।


* बहू- मां जी, ये अभी तक नहीं आए,
......
..........
कहीं कोई लड़की का चक्कर तो नहीं है उनके?
............
...........
मां जी- अरे कम्बख्त..! तू तो हमेशा गलत ही सोचती है...
......
.........
हो सकता है कि किसी ट्रक के नीचे आ गया हो...!!


* एक आदमी की दांत में कीड़ा लग गया।
वो डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर बोला - चार दिन तक सुबह-शाम दूध-बिस्किट लो और पांचवें दिन सिर्फ दूध लेना, कीड़ा जरूर निकल जाएगा।
..........
..............
.........
उसने चार दिन तक दूध-बिस्किट लिया और पांचवें दिन सिर्फ दूध पिया...।
............
कीड़ा बाहर निकला और बोला- आज बिस्किट नहीं है क्या..?


* बैठ कर महबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया..........
.............
................
वाह.... वाह... वाह.............. वाह!!
...............
....................
बैठ कर महबूबा की बाहों में ऐसा जोश आया..........
फिर...................?
फिर क्या? बीवी ने देख लिया और आयसीयू में होश आया...।


* बहुत दिनों बाद दो दोस्त मिले।
पहला बोला - भैया, यह पुरानी पीढ़ी के लोग कितने चालाक होते हैं। हमें कहते हैं कि हर औरत को मां समान समझो। तुम क्या कह‍ते हो?
दूसरा बोला - हम अगर हर औरत को मां समझेंगे तो हमारे डैडियों की तो मौज ही हो जाए।


* टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है???
...........
.............
.............
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
........
..........
........
दुनिया में एक ही देश है भारत, बाकी सब तो विदेश है...।


* एक दिन घोंचू बहुत ही दुखी मन से बोला - ऐसी जिंदगी से मौत अच्छी..।
...........
.............
..............
तभी अचानक यमराज आकर बोले- तुम्हारी जान लेने आया हूं........!
..........
..........
घोंचू - लो बताओ, दुखी इंसान मजाक भी नहीं कर सकता....।


* मेहमान- आज मुझे जरूर सुबह चार बजे उठा दीजिएगा। कहीं ऐसा न हो कि फिर मेरी गाड़ी छूट जाए।
मेजबान- जी, मैं जरूर जगा दूंगा। अगर मैंने आज सुबह आपको उठाकर गाड़ी में नहीं सवार करवाया तो मेरी बीवी आपके साथ मुझे घर से निकाल देगी।


* एक दिन नेता की बीवी अपने पति से बोली- मेरी चप्पल बिलकुल खराब गई है। आज शाम को जरूर मेरे लिए एक जोड़ी चप्पल लेते आना।
नेता जी बोले- आज शाम मुझे एक जगह भाषण देने जाना है। तुम भी साथ चलना। एक जोड़ी क्या, कई जोड़ी जूते और चप्पलें मिल जाएंगे।


* एक बार रेल में बैठे दो मुसाफिरों में लड़ाई हो रही थी।
एक खिड़की खोल देता था और कहता था, 'गर्मी लग रही है, इसलिए खिड़की खुली रहने दो।'
दूसरा खिड़की बंद कर देता था और कहता 'सर्दी लग रही है इसलिए खिड़की बंद रहने दो।'
..........
जब उन्हें लड़ते-लड़ते काफी देर हो गई तो तीसरे मुसाफिर ने कहा- 'क्यों लड़ते हो भाई! कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि खिड़की का सिर्फ फ्रेम ही है, कांच नहीं।'


* एक आदमी (दूसरे से) - दोस्त 'एशियन पेंट्‍स' होते है, जो दुनिया बदल दे...
............
............
गर्लफ्रेंड 'एवरेस्ट मसाला' की तरह टेस्ट में बेस्ट होती है...
............
...........
पहला कुछ और बोल पाता, उससे पहले ही...
दूसरे ने कहा - ...और पत्नी 'मच्छर की क्वॉइल' की तरह होती है, जो कोने-कोने से ढूंढ-ढूंढ के मारती है।


* पत्नी मस्ती के मूड में (पति से) बोली - मैंने सुना है कि स्वर्ग में पति-पत्नी को साथ में रहने नहीं देते...।
पति : अरे पगली, तभी तो उसे स्वर्ग कहते है...।


* भक्त (भगवान से) - भारत से अमेरिका तक रोड बनाओ...
भगवान- मुश्किल है..! कुछ और मांगो...
...........
.........
.........
भक्त- बीवी दे दो बिना अफेयर वाली....।
भगवान- रोड सिंगल बनाऊं या डबल.....??


* एक कैदी (दूसरे कैदी से) - तुम यहां कैसे और क्यों आए?
दूसरा कैदी - सरकार से मेरी जिद चल रही थी।
पहले कैदी ने हैरान होकर पूछा- क्या मतलब?
दूसरे ने इतमीनान से जवाब दिया और कहा- मैं सरकार की तरह नोट बनाता था।


* एक खां साहब को खाने के बाद उंगलियां चाटने की बहु‍त आदत थी।
एक बार एक दावत में खाने के बाद उन्होंने उंगलियां चाटनी शुरू कर दीं।
..............
...............
बाजू वाले साहब ने भी अपना हाथ आगे करके कहा- 'जरा इसे भी साफ कर दीजिए।'

Apne dosto ko share jarur Kate





Doctors chutkule डाक्टर्स चुटकुले

Doctors jokes sms



* डॉक्टर (रोगी से)- बहुत कमजोरी है। फल खाया करो छिलके सहित।
एक घंटे बाद..
रोगी- डॉक्टर साहब! मेरे पेट में बहुत दर्द हो रहा है।
डॉक्टर- क्या खाया था?
रोगी- नारियल छिलके सहित।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एमबीबीएस की डिग्री कम्प्लीट होने के बाद डॉक्टर प्रेमसुख लाल ने एक निजी अस्पताल में अपनी प्रैक्टीस शुरू की।
प्रेमसुख लाल ने वहां बैठे मरीज की आंखें, जुबान और कान, नाक सभी कुछ टॉर्च से अच्छी तरह चेक किए और आखिर में बोला - अरे वा...! ये टॉर्च तो एकदम ठीक है। मैं तो यूं ही इसे मरीज समझ रहा था।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* घोंचू : यार, डॉक्टर पर्चे पर ऐसा क्या लिखता है, जो सिर्फ मेडिकल स्टोर वाले को ही समझ आता है।
पोंचू : वो लिखता है मैंने तो लूट लिया, अब तू भी लूट ले?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मरीज घोंचू - डॉक्टर साहब, डॉक्टर साहब.... जरा देखिए तो मेरे सीने में दिल है या नहीं?
डॉक्टर पोंचू - पहले तुम बताओ कि तुम्हारी जेब में पैसे हैं या नहीं?

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* नर्स चमेली (डॉक्टर प्रेमसुख से) - सर! मैंने चार नंबर बिस्तर वाले मरीज का ब्लडप्रेशर दो बार चेक किया, फिर भी बहुत बढ़ा हुआ है।
डॉक्टर प्रेमसुख - एक बार अपने ड्रेस के ऊपर के दो बटन लगाओ, फिर चेक करो।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* हमेशा व्यस्त रहने वाले डॉक्टर प्रेमसुख पहले से समय निश्चित किए बिना किसी भी पेशंट को नहीं देखता था। एक युवक ने उसे चार बार फोन करके समय मांगा, लेकिन हर बार उसे डॉक्टर ने यही जवाब दिया - पहले आप मेरी सेक्रेटरी से मिलकर समय तय कर लीजिए।
पांचवीं बार भी जब उसे यहीं जवाब मिला तो उसने निवेदन भरे शब्दों में कहा - अब तो डॉक्टर साहब, मुझे आप ही से मिलना है। आपकी सेक्रेटरी के साथ बात तय करके तो मैं चार शामें गुजार चुका हूं।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* घोंचू (डॉक्टर प्रेमसुख से) - डॉक्टर साहब, एक दांत निकालने के सौ रुपए.... और वो भी आप कहते हैं कि दांत सिर्फ एक मिनट में निकाल देंगे। सिर्फ एक मिनट के काम के लिए सौ रुपए आपकी फीस तो बहुत ज्यादा है।
डॉक्टर प्रेमसुख : तो ठीक है...! वहीं दांत मैं धीरे-धीरे दस घंटे में निकाल दूंगा, तब तो खुश होंगे न आप?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक रोगी को डॉक्टर ने सलाह दी- महाशयजी, यदि आप चाहते हैं कि आपका ब्लड प्रेशर सामान्य हो जाए, तो नाव को अपने से दूर रखिए।'
महाशय- 'मान ली आपकी बात! आज ही मैं अपनी बीवी से मायके जाने को कहता हूँ।'
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* चिकित्सक (बेहोशी की हालत में एक रोगी को देखकर बोला)- अरे, यह तो मर गया है?
रोगी (झट से बोला) - नहीं, मैं तो जीवित हूं...।
तभी रोगी की पत्नी बोल पड़ी- कुछ तो सोच-समझकर बोला कीजिए। इतने बड़े डॉक्टर भला झूठ कहेंगे क्या?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* रोगी- डॉक्टर साहब, मुझे सुबह उठ कर सांस लेने में तकलीफ होती है।
डॉक्टर- कितने बजे उठते हो ‍तुम?
रोगी- ठीक 8 बजे...।
डॉक्टर- जरा जल्दी उठा करो...। रामदेव के लोग सुबह छ: बजे उठकर सारी ऑक्सीजन खीच लेते हैं।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* रोगी ने डॉक्टर से आश्चर्यजनक लहजे में पूछा- साहब, मेरा दिल-दिमाग बिल्कुल जवाब दे चुका है। जरा-सी आहट पर उछल जाता हूँ। दरवाजे की घंटी बजते ही दिल जोर-जोर से धड़कने लगता है। रात को सो नहीं पाता आखिर मेरी बीमारी क्या है। कुछ समझ में नहीं आता? '
डॉक्टर साहब ने रोगी को देखा, जाँचा और फिर इत्मीनान से समझाते हुए कहा- तुम्हारी और मेरी बीमारी में कोई फर्क नहीं है। तुम्हारी तरह मैं भी शादी-शुदा ही हूँ।'
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* प्रेमसुख लाल (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब! मैं चश्मा लगाकर पढ़ सकूंगा न?
डॉक्टर (प्रेमसुख से)- हां.. हां.. बिलकुल।
प्रेमसुख लाल- तो फिर ठीक है, वरना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक बार एक भिखारी डॉक्टर चम्पू के पास गया और बोला- साहब, मैं अपने चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी करवाना चाहता हूं।
डॉक्टर चम्पू- लेकिन क्यों? तुम तो दिखने में काफी खूबसूरत हो। फिर प्लास्टिक सर्जरी करवाकर तुम अपना चेहरा बदसूरत क्यों करना चा‍हते हो...?
भिखारी- वह इसलिए कि मेरा चेहरा देखकर कोई मुझे फूटी कौड़ी भी भीख में नहीं देता।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* डॉक्टर (अपने पुराने दोस्त चम्पू से बोला)- देख यार, वो रही मेरी प्रेमिका।
चम्पू- अरे यार, फिर तुम उससे शादी क्यों नहीं कर लेते?
डॉक्टर- जरूर कर लेता...! पर क्या करू, अगर शादी की तो मेरा बड़ा नुकसान हो जाएगा।
चम्पू- वो कैसे?
डॉक्टर- अरे, वह करोड़पति बाप की इकलौती बेटी है। अपना इलाज सिर्फ मुझसे ही करवाती है।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* संता- यार तूने कभी सोचा है कि अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
बंता- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ने ऑपरेशन करना सीख लिया तो डॉक्टर के धंधे की तो वाट लग जाएगी।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक 80 साल का मुल्ला डॉक्टर के पास गया और बोला मेरी 20 साल की बीवी प्रेग्नेँट है ।
डॉक्टर : एक बार एक शिकारी शिकार पर गया पर गलती से बंदूक की जगह छाता ले कर
चला गया । जंगल में शेर को देख कर गोली चलाई और शेर मर गया ।
मुल्ला : ऐसा कैसे हो सकता है.... जरूर गोली किसी और ने चलाई होगी ?
डॉक्टर : हाँ बिल्कुल सही कहा ।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक आदमी डॉक्टर के पास जाँच का परिणाम जानने के लिए जाता है।
डॉक्टर कहता है, “मेरे पास एक अच्छी खबर है और एक बुरी खबर। तो आप पहले कौन सा सुनना पसन्द करेंगे?”
“पहले अच्छी खबर बताईए,” आदमी कहता है।
“एक नये रोग का नाम आपके नाम पर रखा जा रहा है।”

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* डॉक्टर : आपका वजन कितना है ?
बंता: चश्मे के साथ 75 किलोग्राम.
डॉक्टर: और चश्मे के बिना?
बंता: वह मुझे दिखता ही नहीं.
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक डॉक्टर बच्चे के पैर का टांका काटने आया.
उसने कहा: बेटा वह देखो ऊपर, सोने की चिड़िया.
बच्चा: नीचे देख, कहीं पैर न कट जाए. बड़ा आया चिड़िया का मामा.
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* महिला रोगी, डाक्टर साहब आप दवा की शिशियों पर पर्ची चिपका दें।
डाक्टर, इस की क्या ज़रुरत है।
महिला रोगी, दर असल, इस से मुझे पता रहेगा कि कौन सी गोली मेरे पति के लिए है और कौन से कुत्ते के लिए है मै नही चाहती कि शिशी बदल जाए और मेरे कुत्ते को कुछ हो जाए।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆


Kaisa laga friends apne dosto ko share jarur Karen








Doctor patient funny latest joke हिन्दी चुटकुले

Doctor patient funny chutkule


* एक बृद्धा चेक‍अप कराने अस्पताल गई, जहां एक युवा डाक्टर उसे चैक्‍अप करने के लिए केबिन ले गया, थोडी देर मे वह लगभग चिल्लाती हुई कैबिन से बाहर भागी, जहां एक सीनियर डाक्टर ने उसे रोक कर सारी बात जाननी चाही ।
सारी बात जान कर बह युवा डाक्टर के कैबिन मे आया और उसे डाटते हुए बोला, तुम्हारा दिमाग तो ठीक है? 65 साल की महिला को तुम कह रहे हो कि वह मां बनने वाली है।
सौरी सर, पर मै क्या करता, उस की हिचकी रोकने का दुसरा तरीका नही था, जूनियर डाक्टर वोला ।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक डॉक्टर ने डिलीवरी के समय महिला से पूछा- क्या आप बच्चे के पिता को यहां अपने पास देखना चाहेंगी?
.......
......
महिला ने जवाब दिया- नहीं डॉक्टर, मेरे पति उसे पसंद नहीं करते।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* डॉक्टर (घोंचू से)- अगर तुम 8 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से 300 दिनों तक दौड़ोगे, तो तुम्हारा वजन 34 किलो तक कम हो जाएगा।
घोंचू ने डॉक्टर के कहे अनुसार दौड़ना शुरू कर दिया।
........
..........
300 दिन पूरे होने के बाद घोंचू ने डॉक्टर को फोन किया और बताया कि उसका वजन तो कम हो गया है, पर उसके साथ एक समस्या आ खड़ी हुई है।
.....
..........
डॉक्टर ने पूछा- क्या समस्या है?
घोंचू- मैं अपने घर से 2400 किलोमीटर दूर आ गया हूं।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* घोंचू (डॉक्टर साहब से)- 'डॉक्टर मुझे अपनी पत्नी से डर लगता है। वह सोते-सोते कहने लगती है, 'नरेश नहीं, नरेश नहीं'।
डॉक्टर- 'तो तुम क्यों डरते हो? आखिर मना ही तो करती है।'
घोंचू- 'लेकिन मैं नरेश नहीं हूं।'

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* घोंचूजी ने कपड़े की नई दुकान खोली थी। एक रात उन्होंने सपने में देखा कि एक ग्राहक बीस गज कपड़ा मांग रहा है।
खुश होकर उन्होंने थान से कपड़ा फाड़ना शुरू किया।
तभी पत्नी जाग गई और चिल्लाई, 'क्या कर रहे हो? मेरी साड़ी क्यों फाड़ रहे हैं?'
वह नींद में बुदबुदाए- 'कम्बख्त बीवी! दुकान में भी पीछा नहीं छोड़ती।'

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक पत्नी बड़ी शक्की थी। जब भी कहीं से उसका पति घर लौटता, तो वह उसकी जांच-पड़ताल करती। अगर पति के कपड़ों पर कोई बाल भी दिखाई दे जाता तो वह आसमान सिर पर उठा लेती।
एक बार पति के कपड़ों पर बाल का नामोनिशान न देखकर भी वह फूट-फूटकर रोने लगी। बोली- 'तो अब गंजी औरतें भी...।'

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* चम्पू (डॉक्टर से)- आपने नर्स बहुत चंगी रखी है, उसके हाथ लगाते ही में ठीक हो गया।
डॉक्टर- मैं जानता हूं..। थप्पड की आवाज बाहर तक आई थी।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* चिकित्सक (महिला मरीज से)- बैठिए, मुझे आपके चेहरे के कुछ एक्स-रे लेने होंगे।
महिला मरीज- डॉक्टर साहब, यह एक्स-रे क्या होता है?
चिकित्सक- बस, फोटो खींचने जैसी ही प्रक्रिया होती है।
महिला बोली- बस, दो मिनट रुकिए, मैं जरा अपना मेकअप ठीक कर लूं।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* घोंचू- आप जो मुझे जिंदा देख रहे हैं इसका पूरा श्रेय डॉ. जोशी को जाता है।
पोंचू- सच! ...क्या हुआ तुम्हें?
घोंचू - मुझे मामूली जुकाम था। मैंने डॉ. शर्मा का इलाज किया तो जुकाम बुखार में तब्दील हो गया। फिर मैंने डॉ. वर्मा की दवाई ली तो बुखार निमोनिया बन गया। फिर डॉ. ज्ञानी के इलाज से मेरी सांस ही उलटी चलने लगी।
पोंचू- ओह! फिर क्या हुआ?
घोंचू- घबराकर मेरी पत्नी ने डॉ. जोशी को फोन किया। उन्होंने आने से इंकार कर दिया... इसी की बदौलत मैं बच गया और आज जिंदा हूं।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* डॉक्टर - अब तबीयत कैसी है?
चम्पू - जी, पहले से खराब है जी।
डॉक्टर - दवाई खा ली थी।
चम्पू - नहीं, नहीं, दवाई की शीशी भरी हुई थी।
डॉक्टर - मेरा मतलब है ‍दवाई ले ली थी।
चम्पू - जी, आपने कल यही दी थी वो मैंने ले ली थी।
डॉक्टर - मेरा मतलब है दवाई पी ली थी।
चम्पू - नहीं, डॉक्टर साहब! दवाई लाल थी।
डॉक्टर - अरे, मेरा मतलब है कि दवाई को पी लिया था।
चम्पू - नहीं, डॉक्टर साहब, पीलिया तो मुझे था।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

 Kaisa laga friends comments aur apne dosto ko share jarur Karen aur hamare site par joke sms shayari padhte rage








Teacher students latest jokes SMS हिन्दी चुटकुले

Teachers students latest jokes


* मास्टर: मुर्गी अंडा देती है और गाय दूध, ऐसा कौन है जो दोनों देता है?
छोटू: दूकानदार
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: पानी का फार्मूला बताओ।
छोटू: H2o+Mgcl2+Caso4+Alcl3+Naoh+Hno3+H2so4!
मास्टर: ये क्या है?
छोटू: मुन्सीपालटी का पानी
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: नदी में निम्बू के पेड़ से निम्बू कैसे तोड़ोगे?
छोटू: चिड़िया बनकर!
मास्टर: तुझे चिड़िया कौन बनाएगा?
छोटू: जो नदी में पेड़ लगाएगा!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: इस मैच में सबसे ज्यादा फायदा किसको हुआ?
मोनू: भज्जी को।
मास्टर: कैसे?
मोनू: उसको लम्बी छुट्टी पे जाने को मिलेगा अब
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: बच्चो बताओ 2 "दिन" तक लगातार बारिश क्यों नहीं हो सकती?
छोटू मासूमियत से: मास्टर जी, क्यों की बीच में "रात" आ जाती है
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मैडम: बच्चो बताओ सबसे ज्यादा नशा किसमे होता है?
छोटू: जी किताब में!
मैडम: वो कैसे?
छोटू: जी खोलते ही नींद आने लग जाती है!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* छोटू: पापा याद है आपने मुझे पास होने पे 5000 रु देने का वादा किया था?
बाप खुश होते हुए: हाँ याद है!
छोटू: आपके वो पैसे बच गए
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर: बच्चो, ऐसा वाक्य बनाओ जिस में उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का प्रयोग हुआ हो!
छोटू: मैडम, इश्क दी गली विच नो एंट्री
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मैडम: टीचर का दर्ज़ा मां से बड़ा क्यों होता है?
छोटू: मां लोरी से एक बच्चे को सुलाती है, टीचर लेक्चर से पूरी क्लास को!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर: लड़की की शादी 18 और लड़के की 21 साल बाद क्यों करते है?
छोटू: क्योंकि लड़की को 18 और लड़के को 21 के बाद अक्ल आती है

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मैडम: अगर स्कूल के सामने कोई बम दिखे तो क्या करोगे?
छोटू: जी थोड़ी देर में कोई ले गया तो ठीक, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: बच्चो बताओ भारत का झंडा सबसे पहले कहाँ लगा था?
छोटू सोच के: जी डंडे पर!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर मंत्रीपुत्र से: सूखे और बाड़ में क्या फर्क है?
बच्चा: सूखे में पापा जीप से दौरा करते है और बाड़ में हेलीकाप्टर से!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: 1 किताब + 1 किताब?
छोटू: 2!
मास्टर: 3 किताब + 4 किताब?
छोटू: 7!
मास्टर: 12354 किताब + 5467 किताब?
छोटू: लाइब्ररी!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर (क्लास मे पढाते हुए) – “बच्चो आयकर- बिक्रीकर- भूमिकर से मिलता झुलता कोइ और शब्द बताओ।”
निशु- “सर, एक नही तीन शब्द सुने- सुनील गावासकर- सचिन तैंदुलकर और दिलीप वेंगसरकर।”
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर (मिन्नी से) – “आज स्कूल मे देर से आने का तुमने क्या बहाना ढूंढा है?”
मिन्नी – “सर आज मै इतनी तेज दौड कर आई कि बहाना सोचने का मौका ही नही मिला।”
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर -” बाबर भारत मे कब आया?”
बंटी – “पता नही सर।”
टीचर – ” बोर्ड पर नही देख सकते- नाम के साथ ही लिखा है।”
बंटी – मैने सोचा, शायद वह उसका फ़ोन नम्बर है।”

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर ने दूसरी कक्षा के एक बच्चे से कहा – मैने कल तुम्हें जो हिंन्दी मे पाठ पढाया था, उसे सुनाओ
बच्चों ने कहा – टीचर आता नही है।
इस पर टीचर ने कहा – नही आता तो ऐसा करो जो आता है वही सुनाओ ।
बच्चे ने कहा – मुझे तो गाना आता है वही सुना दूँ ?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – बच्चो बताओ कि दूध को खराब होने से बचाने के लिए क्या करना चाहिए?
सोनू – जी उसे पी लेना चाहिए।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – विनोद, एक मुर्गी रोज दो अण्डे दे तो वह सप्ताह मे कितने अंडे देगी?
विनोद – सर, बारह ।
टीचर – वह कैसे।
विनोद – जी- वह रविवार की छुट्टी भी तो मनाएगी न

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – हरीश बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था?
हरीश पेज नम्बर -14 से लेकर पेज 20 तक।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – “ हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है ” इस वाक्य से तुम क्या समझते हो ?
चिंटू – यही कि किताबों में टाइम वेस्ट करने से बेहतर है किसी लड़की के पीछे जाना …. !
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – तुम किस खानदान से हो ?
राहुल – जानवरों के !
टीचर – क्या मतलब ?
राहुल – पापा मुझे उल्लू का पट्ठा, मम्मी मुझे गधा, दादाजी शेर का बेटा और दादीजी बन्दर कहती हैं …. !!!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – रहीम और मीरा का कोई दोहा सुनाओ!
चिंटू – गंगा के घाट पे घटना घटी – रहीम ले गया मीरा की पप्पी और फस गए संत कबीर!

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* स्कूल के पीछे नदी में प्रिंसिपल डूब रहा था!
सुरेश ने देखा और जोर जोर से चिल्लाते हुये भागा!
.
.
.
कल छुट्टी है!
कल छुट्टी है!

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – अगर दुनिया की सारी औरतों के चहरे एक जैसे होते तो क्या होता?
पप्पू – होना क्या था सर, गैस सिलेंडर की तरह आज इसके घर कल उसके घर!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – इतने दिनों से कहाँ थे?
पककू – बर्ड फ्लू था!
टीचर – पर ये तो बर्ड को होता है!
पककू (गुस्से में) – इंसान समझा ही कहाँ है आपने, रोज़ तो मुर्गा बनाते हो!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – इसे पूरा करो! 900 चूहे खा के, बिल्ली ____ चली?
पककू – 900 चूहे खा के, बिल्ली टेडी टेडी चली?
टीचर – ओये! तुझे पता नहीं इसका जवाब?
पककू – आपके साथ तो मैंने फिर भी लिहाज कर लिया, नहीं तो 900 चूहे खा के बिल्ली चल भी नहीं सकती!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर – अगर इरादा पक्का हो तो जो हासिल करना चाहो वो ज़रूर मिलता है!
पंकज – रहने दो मिस, और अगर ऐसा होता तो आप मेरी मिस नहीं मिसिज़ होती!
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* LKG के बच्चे को इम्तहान में 0 मिला।
पिता गुस्से से- यह क्या है?
बच्चा- मैम के पास स्टार खत्म हो गये तो उन्होंने मून दे दिया
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

 Kaisa laga Friends comments aur share jarur Karen








Teacher students best funny joke 2016

Teacher students best funny jokes 2016


* अध्यापक (छात्र से)- तुम्हारे पापा 5000 रुपये लोन लेते हैं। दस प्रतिशत ब्याज के हिसाब से वो 1 साल बाद लोन वापिस करते हैं। बताओ कितने पैसे वापिस करेंगे?
छात्र – कुछ भी नही।
अध्यापक- तुम इतना भी हिसाब नही जानते।
छात्र- मैं तो हिसाब जानता हूं, पर आप मेरे पापा को नही जानते।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* अध्यापक ने सभी बच्चों से क्रिकेट मैच पर निबंध लिखन को कहा।
सभी छात्र अपनी-अपनी कापी लेकर निबंध लिखने में जुट गए।
मगर संता चुपचाप बैठा था।
अध्यापक ने उसकी कापी देखी तो उस पर सिर्फ एक लाइन लिखी थी-
‘बारिश की वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है।‘
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* अध्यापक क्लास में जनसंख्या के बारे में बच्चों को पढ़ा रहे थे।
अध्यापकः बच्चों तुम्हें पता है देश की जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यहां हर दस सेकेंड पर एक औरत बच्चे को जन्म देती है।
संताः (खड़े होकर) मास्टर जी, हमें उस औरत को खोजकर उसे रोकना चाहिए।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* एक छात्र ने गणित के अध्यापक से कहा- सर...! अंग्रेजी के अध्यापक तो अंग्रेजी में बातें करते है। आप भी गणित में बात क्यों नहीं करते?
अध्यापक ने जवाब दिया- ज्यादा तीन-पांच न कर फोरन नौ-दो ग्यारह हो जा, नहीं तो चार-पांच रख दूंगा तो छठी का दूध याद आ जाएगा।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* रमन- मैं चिंटू को लेकर आजकल बहुत टेंशन में हूं।
उसकी हैंडराइटिंग इतनी खराब है‍ कि उसका लिखा ठीक से पढ़ा ही नहीं जा सकता।
चमन- चिंटू की हैंडराइटिंग खराब है तो तुम क्यों टेंशन में हो?
रमन- ...दरअसल परीक्षा में चिंटू ठीक मेरे आगे ही तो बैठा है!

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* अपने बेटे का रिपोर्ट कार्ड देखकर पिता बोले- तुम्हें परीक्षा में इतने कम नंबर कैसे आए ??
पुत्र- गैरहाजिर रहने के कारण।
पिता- तो क्या तुम परीक्षा के दौरान गायब हो गए थे।
पुत्र- नहीं! मेरे पास बैठा पढ़ाकू लड़का उस दिन गायब था।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर (छात्रों से)- चींटियों के कौन-कौन से लाभ है बताओ?
छात्र- सर! चींटियाँ हमें बताती है कि घर में मिठाई कहाँ छिपा रखी है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* अध्यापक - तुम कैसे सिद्ध करोगे कि साग-पात खाने वाले की निगाहें तेज होती है |
छात्र - सर , आज तक किसी ने बकरे या घोडे को चश्मा लगाते देखा है क्या ?

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* शिक्षक ने क्लास में लडके की कॉपी जांचते हुए उससे कहा :
मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गल्तियां करते हों ?
लडके ने खडे होकर कहा :
यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं ,
मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है |
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* 3 सरदार परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिले
पहला सरदार:- यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ.
दूसरा सरदार:- मैं भी!
तीसरा सरदार:- ओह यार, टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है.

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर- जो मेरे सवाल का सही जवाब देगा वो घर जा सकता है.
उससी वक़्त पप्पू ने अपना बॅग बाहर फेक दिया.
टीचर- वो बॅग किसने फेका?
पप्पू - मैने..अब मैं घर जाउ???

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* आदिवासी क्षेत्रा में एक टीचर की नियुक्ति हुई..
तो क्लास में पहले दिन डरते-डरते पहुँचा.. और बच्चो से एक प्रश्न पूछा:
“बच्चो, तुम्हारा पहले वाला टीचर कैसा था?”
जवाब सुनकर बेचारा कोमा में चला गया!!
बच्चे: वाह! बहुत स्वादिष्ट था!!

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर पप्पू से – प्लानेट्स कौन कौन से होते हैं ..??
पप्पू – मर्करी ,वीनस , जुपिटर , वगैरह – वगैरह ....
टीचर - और बताओ ?
पप्पू – और सब ... बढियां हैं …माता रानी की कृपा है ... आप सुनाओ ...|
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर - तुम्हारा रिजल्ट बहुत ख़राब आया है, कल पापा को साथ लेकर आना, वरना
स्टूडेंट - वरना क्या ???
टीचर - वरना रिजल्ट फेसबुक पर अपलोड करके उसमे पापा को टैग कर दूंगा
ज़माना नया - धमकी नयी
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* पप्पू : टीचर, मैं नामुमकिन को मुमकिन बना सकता हूँ!
टीचर : वो कैसे?!!
पप्पू : नामुमकिन से ना मिटाकर

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆
* नए सर ने क्लास में पूछा: एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ?
लड़का: आलिया भट्ट
सर: यह सीखे हो?
दूसरा: तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है।

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* बच्चा: टोइलेट जाना है!
मास्टर: पहले ABCD सुनाओ!
बच्चा: ABCDEFGHIJKLMN__QRS_UVWX_Z
मास्टर: P,O,T,Y कहाँ गया?
बच्चा: चड्डी में

☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* प्रोफेसर: सेमेस्टर सिस्टम का फयदा क्या है?
स्टूडेंट: फायदा तो पता नहीं लेकिन बेईज्ज़ती साल में दो बार हो जाती है।
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* मास्टर: अरे मनमोहन तेरे दांत तो मोतिओ जैसे चमक रहे है!
मनमोहन: हाँ मास्टर जी मे कोल गेट जो इस्तेमाल करता हूँ
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆

* टीचर: अगर तुम्हारे एक जेब में 500 और दूसरी में भी 500 रुपये हो तो तुम क्या सोचोगे?
छोटू: यही की में किसकी पेंट पहन के आ गया?
☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆☆


Kaisa laga friends comments aur apne dosto ko share jarur Kate